CineGram: दिलीप कुमार शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और वहीं राज कुमार बेबाक थे और बिना सोचे ही अपने दिल की बात बोल दिया करते थे। राज कुमार के मुहफट स्वभाव के कई किस्से मशहूर हैं, जिनमें उन्होंने बड़े-बड़े लोगों का अपमान किया है। दिलीप कुमार के साथ काम करते वक्त भी एक बार उनका अहंकार बीच में आ गया था और उन्होंने कहा था कि वो दिलीप कुमार को मार नहीं सकते, इसलिए उन्हें नौकरों से पिटवाना पड़ेगा।
दरअसल किस्सा फिल्म ‘संघर्ष’ का है, जिसमें दिलीप कुमार के साथ पहले राज कुमार को लिया जा रहा था। एक सीन था जिसमें राज कुमार के किरदार को दिलीप कुमार के किरदार को पीटना था, मगर उन्हें सही नहीं लगा और फिर दोनों एक साथ इस फिल्म का हिस्सा भी नहीं बने। दिलीप कुमार तो फिल्म में रहे, लेकिन राज कुमार नहीं।
ये था सीन
जब राज कुमार को फिल्म की कहानी सुनाई गई थी तो उन्हें क्लाइमैक्स सही नहीं लगा और उन्होंने इसमें बदलाव करने चाहे। राज कुमार ने कहा कि दिलीप कुमार का कद छोटा है और वो उनके किरदार को मारते हुए अच्छे नहीं दिखेंगे, ऐसे में सही होगा कि वो अपने नौकरों से उन्हें पिटवाएं। इसके करीब 32 साल बाद दोनों ने फिल्म ‘सौदागर’ में साथ काम किया था।
अमरीश पुरी के साथ किया था ऐसा
राज कुमार का अमरीश पुरी से जुड़ा भी एक किस्सा है। दोनों ने एक साथ ‘हिंदुस्तान की कसम’ और ‘सूर्या: एन अवेकनिंग’ जैसी हिट फिल्में दी। एक बार शूटिंग के वक्त एक सीन में अमरीश पुरी ने विग पहनी थी और वो बार-बार टेक दे रहे थे। तब राज कुमार ने कहा था ‘विग लगाकर हर गंजा राज कुमार नहीं बन सकता।’ हालांकि इस तंज में उन्होंने खुद का भी मजाक उड़ाया था। वो खुद भी विग लगाया करते थे।
रामानंद सागर का किया था अपमान
किस्सा साल 1968 में आई फिल्म ‘आंखें’ से जुड़ा है। फिल्म में धर्मंद्र थे, लेकिन रामानंद सागर की पहली पसंद धर्मेंद्र नहीं बल्कि उनके राज कुमार थे। उन्होंने सबसे पहले इसकी कहानी राज कुमार को सुनाई थी। मगर उन्होंने चोपड़ा का अपमान किया और फिल्म करने से इनकार कर दिया।
ऐसे रिजेक्ट की थी स्क्रिप्ट
रामानंद सागर ने राज कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई जो उन्हें पसंद नहीं आई। ऐसा कहा जाता है कि राज कुमार ने अपने पालतू कुत्ते को बुलाया और उसके सामने फिल्म की कहानी सुनाने लगे फिर जब इसकी स्टोरी खत्म हुई तो उन्होंने कुत्ते से पूछा कि क्या तुम इस फिल्म को करोगे? इसके बाद राज कुमार ने रामानंद सागर से कहा, ‘देखो मेरा कुत्ता भी इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता है।’ वहीं, रामानंद सागर को राज कुमार की ये बात बहुत ही बुरी लग गई और वो वहां से चले गए। इसके बाद दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया था। ये किस्सा पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…