अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के रिश्ते में हमेशा से ही एक तीसरा नाम जोड़ा जाता है, वो नाम है रेखा का। हालांकि अमिताभ बच्चन ने कभी इस रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की, मगर रेखा ने कुछ मौकों पर अपने प्यार का इजहार किया है। जया-अमिताभ-रेखा के इस कथित लव ट्रायंगल को लेकर सिने जर्नलिस्ट पूजा समंत ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बात की है।
राव्या शारदा के पॉडकास्ट में सिने जर्नलिस्ट पूजा समंत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और इससे जुड़े तमाम लोगों के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शायर रेखा, अमिताभ बच्चन को चाहने लगी थीं और जया ने उन्हें घर पर बुलाकर सलाह दी थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे रेखा को अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ।
पूजा ने कहा, “अमिताभ बच्चन सदी के महानायक हैं, हम सभी कहते हैं और वो हैं भी। उनके जैसा कोई एक्टर नहीं है जिससे हम इंस्पायर नहीं हो सकते। वो बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन उनमें ऐसी कई चीजें हैं जिनको सदियों तक याद रखा जाएगा, उनकी तमीज, उनकी तहजीब, बोली पर उनका प्रभाव, मेहनत करने का जज्बा क्या नहीं है उनमें।”
रेखा की आदतों से परेशान हो गए थे अमिताभ बच्चन
“हुआ कुछ ऐसे, शायद ‘जंजीर’ के हिट होने के बाद अमित जी और जया की शादी हुई, इसके बाद ‘दो अंजाने’ की शूटिंग के लिए अमिताभ और रेखा को साइन किया गया। इसकी शूटिंग कोलकाता में हुई। जब अमित जी सेट पर पहुंचते थे तो वो वक्त के बड़े पाबंद थे, समय पर पहुंचते थे। 9 बजे की शिफ्ट है, अमित जी मेकअप के साथ सेट पर नौ बजे हाजिर, पौने नौ बजे हाजिर और रेखा जी का अता पता नहीं। कई दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा, अमित जी नाराज हो गए उन्होंने अपनी शिकायत दुलाल गुहा साहब के पास की। रेखा जी क्यों नहीं सेट पर वक्त पर नहीं आती हैं। उनको इस बात का लिहाज तो करना चाहिए कि उनके साथ बाकी आर्टिस्ट भी काम करते हैं। दुलाल गुहा साहब ने रेखा जी को समझाया, अमित जी को ये कहा कि अब उनकी ये फितरत बन चुकी है, मतलब देर से आना और दूसरों को ग्रांटेड लेना और खुद की थोड़ी सी मनमानी करना। रेखा जी का ये नेचर अमित जी को समझ में नहीं आया, अमित जी हमेशा की तरह समय पर आते रहे।”
य
य
सेट छोड़ शॉपिंग पर जाती थीं रेखा
पूजा ने आगे कहा, “सुना है ‘दो अंजाने’ की शूटिंग का सेट छोड़कर रेखा कई बार शॉपिंग के लिए कोलकाता घूमने जाती थीं और जब शॉट की बारी आती थी, कैमरे लगते थे तो रेखा अपने डायलॉग भी भूल जाती थीं, क्योंकि वो तैयार नहीं होती थीं न और अमित जी अपने डायलॉग तैयार कर के आते थे, रिहर्सल करते थे। जब कैमरा ऑन हुआ तो अमित जी अपने स्टाइल के अनुसार डायलॉग बोल देते थे और रेखा जी भूल जाती थीं। रेखा का हिंदी बोलने का तरीका भी गड़बड़ था उस वक्त, वो साउथ इंडियन थीं। मतलब अभी भी है। उनकी हिंदी भी कानों में खटकने जैसी थी, पर उस दौर में सब कुछ चल गया।”
कब हुआ रेखा को अमिताभ से प्यार?
पूजा ने कहा कि इसी फिल्म के दौरान रेखा ने अमिताभ बच्चन को नोटिस किया था। पूजा ने कहा कि अमिताभ के स्वभाव, काम करने के तरीके का प्रभाव रेखा पर पड़ने लगा था। “उनको वो पसंद आने लगे थे और ‘दो अंजाने’ फिल्म चल गई। इसके बाद कई प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने इन दोनों को साथ में साइन किया। शूटिंग के दौरान रैपो बढ़ता गया और अमित जी की जो क्वालिटी थी, उनका मैजिक तो चलना ही था रेखा पर, शायद हो सकता है किसी भी एक्ट्रेस पर। एक तो उनका बैकग्राउंड, उनकी हिंदी, उनकी मेहनत, एक्टर के तौर पर उनकी जर्नी, कई सारी चीजें थी। रेखा समझत न समझते हुए उनसे प्यार करे लगीं, शायद अमित जी भी करने लगे होंगे। इन दोनों का प्यार आगे बढ़ता गया, गॉसिप मैग्जीन में इस बारे में चर्चा होने लगी।”
जया ने किया था ऐसा
पूजा ने आगे कहा, “जब इसकी चर्चा जया जी ने सुनी, तो जाहिर सी बात है कि उनके घर में इस बारे में चर्चा तो हुई होगी। अब सुनने में ये आता है कि जया जी ने रेखा जी को अपने घर पर लंच के लिए बुलाया। अमित जी उस वक्त थे नहीं, शूटिंग पर चले गए थे, उनकी कोई फिल्म थी। रेखा जी को शायद कहीं न कहीं खुशी महसूस हुई होगी कि जया जी ने बुलाया है आखिर बात क्या है। रेखा चली गईं उनके घर में पुराने बंगले प्रतीक्षा में, खाना वाना खाया और जब रेखा निकलीं तो जया जी ने उनको सिर्फ दो-चार लाइनों में सुनाया ‘देखिए रेखा जी ये न भूलिएगा कि अमित जी मेरे पति हैं और मेरे ही रहेंगे और ये बात भी मत भूलिएगा कि वो डॉ.हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। हमारी एक पारिवारिक पृष्ठभूमि है और हम ऐसे परिवार से हैं जहां फैमिली वैल्यू हमारे लिए बहुत जरूरी है।’ तो उन्होंने बहुत कुछ न कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया, अब जाहिर सी बात है रेखा तो समझ ही गईं, उस दिन से रेखा धीरे-धीरे अमित जी से दूर हो गईं।
आपको बता दें कि रेखा, जया और अमिताभ बच्चन के रिश्ते की तरह ही फिल्म ‘सिलसिला’ में भी इनका लव ट्राएंगल दिखाया गया था। उस फिल्म में भी जया के किरदार ने रेखा के किरदार को कुछ ऐसा ही डायलॉग बोला था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…