CineGram: 1975 में आई सदाबहार फिल्म ‘शोले’ हर किसी को पसंद है। इससे जुड़े तमाम किस्से हैं, जो वक्त-वक्त पर सामने आते रहते हैं। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, और अमजद खान समेत कई स्टार्स थे। अमिताभ बच्चन और जया तब तक शादी कर चुके थे और सबसे बड़ी बात की जब ये फिल्म शूट हो रही थी, उस वक्त जया बच्चन प्रेग्नेंट थीं। इसके बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बताया था।
दरअसल एक बार केबीसी में हेमा मालिनी और ‘शोले’ फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी पहुंचे थे। इस दौरान तीनों ने फिल्म को लेकर कई सारी बातें की थी। धर्मेंद्र भी वीडियो कॉल के जरिए इनके साथ जुड़े थे। रमेश सिप्पी ने बताया था कि फिल्म का हिंसा वाला सीन शूट होना था लेकिन उस दिन 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंति थी, जिसके कारण उस दिन केवल जया बच्चन का अमिताभ को चाभी देने वाला ही सीन शूट हो पाया था।
जया बच्चन थीं प्रेग्नेंट
फिल्म से जुड़े किस्सों के बीच अमिताभ बच्चन ने बताया था कि जब ये फिल्म शूट हो रही थी उस वक्त जया प्रेग्नेंट थीं। इस कारण वो अपनी बेटी श्वेता को कई बार कहते हैं कि उन्होंने भी ‘शोले’ फिल्म में काम किया है।
बता दें कि इस फिल्म में जया को विधवा दिखाया है और वो सफेद साड़ी में दिखाई गई थीं। वह पूरी फिल्म में खुद को साड़ी से पूरी तरह ढककर रखती थीं, जिसके कारण उनका पेट नजर नहीं आया। मगर कुछ सीन में उनका बेबी बंप फैंस को नजर आ सकता है। ये भी बताया जाता है।
धर्मेंद्र किया करते थे ऐसा
अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र से भी जुड़ा किस्सा इस दौरान सुनाया था। उन्होंने कहा था कि जब शूटिंग में देरी होती थी और अगले दिन भी शूट होता था तो धर्मेंद्र सेट के पास एक कुटिया में ही सो जाया करते थे। इसके साथ ही धर्मेंद्र ने वीडियो कॉल पर एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था कि वो 28 मील तक पैदर चले थे। वो शूट के बीच घूमने निकल गए और फिर सब उन्हें सेट पर खोजने लगे। जब सब उन्हें ढूंढकर थक गए तो बाद में धर्मेंद्र वहीं सेट के पास सोए मिले।
बता दें कि इस फिल्म को भले ही सबने खूब पसंद किया हो, लेकिन रिलीज से पहले इसपर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी। इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…