CineGram: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को कुछ दिन पहले पैर में गोली लगी थी और आज वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी सुनीता ने दी और साथ ही बताया कि गोविंदा अब बिल्कुल ठीक हैं। सुनीता जो हर पल गोविंदा के साथ हैं कभी उनसे अलग होने वाली थीं। ये बात शादी से पहले की है जब एक्ट्रेस नीलम कोठारी के कारण गोविंदा ने उनसे सगाई तोड़ दी थी। इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने अपने इंटरव्यू में किया था।

गोविंदा और नीलम ने एक साथ कई फिल्में की और इसी दौरान उन्हें नीलम पसंद आने लगीं। वो चाहते थे कि सुनीता भी नीलम की तरह बन जाएं और बार-बार सुनीता के सामने वो नीलम की तारीफ करने लगे। 1990 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने इस बात का खुलासा किया था। गोविंदा ने कहा था कि वो अपने काम में व्यस्त रहने लगे थे और उनका झुकाव नीलम की तरफ देख सुनीता इनसिक्योर महसूस करने लगी थीं। हालांकि नीलम के मन में गोविंदा के लिए कुछ नहीं था।

गोविंदा ने कहा था, “हमारा बैकग्राउंड बिल्कुल अलग था, लेकिन धीरे-धीरे, हम दोस्त बन गये और हमने साथ में बहुत सारी फिल्में कीं। हम अक्सर मिलते थे और जितना अधिक मैं उसे जानता गया, उतना ही मुझे वह पसंद आने लगी। वो एक ऐसी महिला थी जिस पर कोई भी पुरुष अपना दिल खो देता। मैंने अपना दिल खो दिया था।”

सुनीता को होने लगी थी जलन

गोविंदा ने बताया कि वो नीलम की खूब तारीफ करते थे और वो सुनीता से कहते थे कि वो नीलम की तरह बन जाएं। “मैं उसकी तारीफ करते नहीं थकता था, मेरे दोस्तों से, परिवार से यहां तक की सुनीता से भी, जिसके साथ मैं रिश्ते में था। मैं सुनीता से बदलने के लिए कहा था और कहता था कि वो नीलम की तरह बन जाए। मैं उसे कहता था कि उससे कुछ सीखे, सुनीता परेशान हो जाती थी और कहती थी कि मैं जो हूं तुम्हें उसी से प्यार हुआ था, मुझे बदलने की कोशिश मत करो। मगर मैं कन्फ्यूज था, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या चाहिए।”

सुनीता के साथ शादी नहीं करना चाहते थे गोविंदा

गोविंदा ने ये भी बताया था कि जब वो सुनीता से मिले थे वो उन्हें लेकर सीरियस नहीं थे, वो बस चाहते थे कि उनके साथ कोई लड़की हो। उन्होंने बताया कि एक बार रोमांटिक सीन करते हुए वो काफी अंफर्टेबल हो रहे थे तब उनके भाई ने उन्हें सुझाव दिया था कि उन्हें किसी लड़की को डेट करना चाहिए, जिससे वो थोड़ा रोमांस का अनुभव करें। गोविंदा ने कहा, “उस वक्त मैं सुनीता से मिला। मैं मानता हूं कि उससे मिलना मेरा सोचा समझा कदम था और मैंने इसके लिए भारी कीमत चुकाई।” ये कहते हुए वो हंस पड़े।

तोड़ दी थी सगाई

उन्होंने बताया कि एक बार लड़ाई के बीच में सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ ऐसा कहा था जिससे गोविंदा को गुस्सा आ गया और उन्होंने सगाई तोड़ दी। गोविंदा ने कहा, “मैंने सुनीता से मुझे छोड़ने के लिए कहा, मैंने उससे अपनी सगाई तोड़ दी और अगर पांच दिन बाद सुनीता ने मुझे फोन नहीं किया होता और मुझे फिर से सब ठीक नहीं किया होता, तो शायद मैं नीलम से शादी कर चुका होता।” उन्होंने आगे कहा, “मैं उससे शादी करना चाहता था। और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है।”

इस वजह से नहीं छोड़ा सुनीता का साथ

गोविंदा ने ये भी बताया कि नीलम से प्यार होने के बाद भी उन्होंने सुनीता को क्यों नहीं छोड़ा? “सिर्फ इसलिए कि मुझे कहीं और प्यार हो गया था, मैं सुनीता के साथ किए वादे को नजरअंदाज नहीं कर सकता था। यदि मनुष्य में कर्तव्य की भावना नहीं होगी तो यह चलता रहेगा।” गोविंदा ने बताया कि नीलम को उनसे शादी करने में खास दिलचस्पी नहीं थी,  क्योंकि वह अपने करियर पर फोकस कर रही थीं।

बता दें कि गोविंदा ने सुनीता से शादी करने के कई साल बाद तक भी किसी को इसके बारे में नहीं बताया था। नीलम भी इसके बारे में नहीं जानती थीं। वो नहीं चाहते थे कि उनके मैरिटल स्टेटस का असर उनके काम पर पड़े, इसलिए उन्होंने शादी की बात सब से छुपा कर रखी। हालांकि गोविंदा को लगता है कि उन्हें नीलम से ये बात नहीं छुपानी चाहिए थी, इस बात का उन्हें पछतावा होता है।