बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता एक वक्त पर बॉलीवुड का हॉट टॉपिक हुआ करता था। दोनों का अफेयर हो या ब्रेकअप, सबकुछ मीडिया में छाया रहा था। सलमान के साथ ब्रेकअप के बाद अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी और इसके बाद जब 2015 में ऐश्वर्या ने इरफान खान के साथ ‘जज्बा’ फिल्म से कमबैक किया तो सलमान का रिएक्शन कुछ ऐसा था।

ऐश्वर्या राय और इरफान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, हालांकि उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान से पूछा गया, “ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म जज़्बा आ रही है तो क्या आप इसका प्रमोशन अपने शो बिग बॉस में करेंगे।” सलमान इस सवाल से बचते नजर आए थे।

सलमान ने कहा था, “आपको पता था कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस का आखिरी सवाल है। इसलिए आपने मुझसे ऐसा पूछा। सच में आपका सवाल जज्बा नहीं बल्कि जज्बाती है। मैं इसका जवाब बिल्कुल भी नहीं दूंगा।”

बता दें कि सलमान खान पर ऐश्वर्या राय की तरफ से कई गंभीर आरोप लगाए गए थे, लेकिन सलमान ने कभी पलटकर न अपनी सफाई में कुछ कहा और न ही ऐश्वर्या पर किसी तरह का कोई आरोप लगाया। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के वक्त इस बात की चर्चा थी कि सलमान का दिल टूट गया। मगर भाईजान का कहना कुछ और ही था।

उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें उनसे ऐश्वर्या की शादी को लेकर सवाल किया गया था। इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में सलमान से पूछा गया कि क्या वो अपनी एक्स की शादी से नाखुश हैं? इस पर सलमान ने कहा था कि इतने साल बीत गए और अब वो किसी की पत्नी हैं। सलमान ने कहा था कि उन्हें इस बात की खुशी है कि ऐश्वर्या ने अभिषेक से शादी की है। उनका मानना है कि अभिषेक उनके लिए एक ग्रेट लड़के हैं। कोई भी एक्स बॉयफ्रेंड यही चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड खुश रहे।

बता दें कि सलमान खान से अक्सर उनके और ऐश्वर्या के रिश्ते और उनके ऊपर लगे आरोपों को लेकर सवाल किए जाते हैं, लेकिन वह हमेशा ही बहुत समझदारी से इन सबके जवाब देते हैं। एक बार उनसे सवाल किया गया था कि क्या उन्होंने अपनी एक्स के साथ मारपीट की थी। सलमान खान ने क्या कहा था ये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…