CineGram: साल 2011 में आई फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ ऋतिक रोशन की बेस्ट फिल्मों में से एक है। जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और अभय देओल भी अहम रोल में थे। फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो जिंदगी एक बार फिर खुलकर जीते हैं। इस फिल्म में कई मजेदार सीन दिखाए गए हैं, लेकिन इसकी शूटिंग के वक्त कुछ ऐसा हुआ था जब अभय देओल और फरहान खान की जान पर बन आई थी।

एक वीडियो factboii नाम के इंस्टाग्राम पेज शेयर की गई है, जिसमें शूटिंग का एक सीन दिखाया जा रहा है। इसमें ऋतिक बिना ब्रेक लगाए कार से उतर जाते हैं, जबकि अभय देओल और फरहान कार में ही बैठे होते हैं। कार सड़क के किनारे पर पहुंच जाती है, फरहान दरवाजा खोलकर तुरंत बाहर आते हैं और ऋतिक होशियारी दिखाते हुए ब्रेक लगा देते हैं।

दरअसल फिल्म में एक सीन था जब ऋतिक कार चला रहे होते हैं और उन्हें उनके बॉस का कॉल आता है और वो अचानक गाड़ी रोककर अपने बॉस से बात करने के लिए बाहर निकलते हैं। factboii के वीडियो में दिखाया गया कि जब ये सीन शूट हुआ था ऋतिक गाड़ी में ब्रेक लगाए बिना ही गाड़ी से उतर गए थे और ये गाड़ 200 फीट की खाई की ओर बढ़ने लगी थी। फरहान अख्तर जल्दी से गेट खोलकर गाड़ी से बाहर कूद गए थे और उस वक्त अभय देओल की जान हलक में आ गई थी क्योंकि वो गाड़ी के अंदर ही मौजूद थे। इस घटना को लेकर अभय देओल ने कहा था, “फरहान बहुत फास्ट था, मुझे याद है कि वो तुरंत कूद गया था और मैं बैठा हुआ सोच रहा था कि अब मैं मर जाऊंगा।”

ऋतिक को मिली थी फिल्म न करने की सलाह

साल 2021 में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऋतिक ने बताया था कि जब उन्होंने ये फिल्म साइन क थी तो उनके पिता के दोस्तों ने कहा था कि उन्हें ये नहीं करनी चाहिए। हालांकि ऋतिक ने किसी की नहीं  सुनी और फिल्म के लिए हां कर दिया।

ऋतिक ने उस बात के बारे में बताते हुए कहा था, “मुझे याद है कि जब मैंने ये फिल्म साइन की थी, तो मेरे पिता के कई दोस्तों ने मुझे लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। उन्हें लगा कि मैं बहुत बड़ी गलती कर रहा हूं, क्योंकि मैं तीन किरदारों में से एक भूमिका निभा रहा था और यह निश्चित रूप से मेन कैरेक्टर नहीं था। ऐसा नहीं था कि मैं फिल्म का हीरो हूं और फरहान-अभय फिल्म में छोटे रोल कर रहे हैं।”