90 के दशक में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी आज भले ही पर्दे से दूर हैं मगर एक समय पर वो अपने सपोर्टिंग रोल्स के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने सपोर्टिंग कैरेक्टर्स से खूब नाम कमाया। मां, बहन और दादी के रोल में उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। ऐसे में अब उन्होंने गुजरे जमाने के किस्सों का जिक्र किया है। इसी बीच एक्ट्रेस ने टीवी के ‘संस्कारी बाबू’ यानी कि आलोक नाथ के साथ काम करने के अनुभव शेयर किया है और एक किस्से का भी जिक्र किया, जब वो नशे में हंगामा मचाने लगे थे। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, हिमानी शिवपुरी ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर बड़े एक्टर्स के साथ काम करने के अनुभव तक के बारे में बात की। इसी बीच एक्ट्रेस से एक्टर आलोक नाथ को लेकर सवाल किया गया कि उन्हें ‘संस्कारी बाबू’ कहे जाने पर हिमानी को गुस्सा आता था? इस पर हिमानी शिवपुरी ने बेबाकी से जवाब दिया और आलोक नाथ से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया।

ड्रिंक्स के बाद ऐसे हो जाते थे- हिमानी शिवपुरी

हिमानी शिवपुरी ने आलोक नाथ को लेकर कहा, ‘नहीं… क्या है कि अभी तक हमारी बहुत टाइम से मुलाकात और बातचीत नहीं हुई। मैंने उनके साथ बहुत काम किया है। हम कई फिल्मों में साथ रहे। इसमें ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ ‘परदेस’ में थे। इसके अलावा हमने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। जब वो शराब नहीं पीते थे तो वो संस्कारी थे। मैंने सुना था कि वो ड्रिंक्स के बाद ऐसा हो जाते थे।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आलोक नाथ से जुड़े एक किस्से का भी जिक्र किया। हिमानी ने बताया, ‘हम एक अवॉर्ड शो के लिए जा रहे थे। उन्होंने काफी बवाल किया था। उनकी पत्नी वहां थीं और वो चिंता में थीं। कह रही थीं कि इन्हें कंट्रोल करो।’

जैसे ही 8 बजते थे उनकी घंटी बज जाती थी- हिमानी

हिमानी ने आगे कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि मत करो नहीं तो आपको प्लेन से नीचे उतार दिया जाएगा। क्योंकि एक बार उन्हें प्लेन से उतार दिया गया था। वैसे तो वो सेट पर कभी कुछ नहीं बोलते थे। मेरे बॉय और ड्राइवर बोलते थे कि आप आलोक नाथ को देखिए ना वो किसी को कुछ नहीं कहते हैं। क्योंकि मैं हर चीज के लिए बोलती थी। लेकिन, जैसे ही 8 बजते थे उनकी घंटी बज जाती थी।’ एक्ट्रेस इस इंटरव्यू में ये भी कहती हैं कि उन्हें NSD में हुई एक घटना को छोड़कर उनसे कभी कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि, उन्होंने इस घटना का कोई जिक्र नहीं किया।

आपको बता दें कि साल 2018-19 में मीटू मूवमेंट के दौरान कई एक्ट्रेसेस ने आलोक नाथ पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उन पर संध्या मृदुल, नवनीत निशान और विंटा नंदा जैसी शख्सियत ने आरोप लगाए थे और आलोक नाथ ने उन आरोपों से इनकार नहीं किया था।