नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी बेहतरीन अदायकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसे मूवीज और ‘मिर्जापुर’ जैसी पॉपुलर वेब सीरीज शामिल हैं। एक्टर के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं। आज वो 48 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 28 सितंबर, 1976 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। उनका फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था लेकिन, कड़ी मेहनत के बाद आज वो एक अच्छे मुकाम पर हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जब ज्योतिषी ने उन्हें लेकर भविष्यवाणी की थी कि वो अंतरराष्ट्रीय सफर करेंगे।
दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने एक बार जिंदगी विद रिचा के शो में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने करियर के बारे में बात तो की ही साथ ही ज्योतिषी की भविष्यवाणी का भी जिक्र किया था। इस किस्से को लेकर एक्टर ने बताया था कि उनकी बहन की शादी थी और शादी के दौरान परिवार से सभी सदस्य इकट्ठा हुए थे। बहन की विदाई के बाद एक ज्योतिषी उनके घर आया था और उसने पंकज के हाथ की रेखा देखकर भविष्यवाणी की थी कि वो अंतरराष्ट्रीय यात्रा करेंगे। उनकी कुंडली में एक नहीं बल्कि कइयों बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा होने का दावा किया था। उस समय लोगों को लगा था कि पंकज नेपाल की यात्रा करेंगे। लोगों के मन में कई तरह की चीजें चलने लगी थी।
दुकान खोलने की मिली थी सलाह
पंकज ने आगे बताया कि ज्योतिषी के बताने के बाद लोगों ने सोचा कि वो कोई टेक्निकल काम करेंगे या फिर एयरक्राफ्ट के टेक्निकल विभाग में काम करेंगे तो दुनिया घूमेंगे। ज्योतिषी की भविष्यवाणी को लेकर पंकज ने बताया था कि उसने उनसे कहा था कि एक्टिंग में कुछ नहीं होने वाला है और कोई टीवी की दुकान खोलने की सलाह दी थी। इस पर एक्टर ने चुटकी लेते हुए कहा था, ‘उनको क्या पता मैं ओटीटी के सफर जाऊंगा।’ उनका ये इंटरव्यू काफी कमाल का रहा था। उन्होंने ये भी कहा था कि वो ज्योतिष पर विश्वास करते भी हैं और नहीं भी।
2004 में शुरू किया था करियर
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों में आने से पहले थिएटर में काम किया था। उन्होंने काफी सालों तक थिएटर में काम किया था। फिल्मों में बतौर एक्टर साल 2004 में करियर की शुरुआत की थी। इस साल उनकी पहली फिल्म ‘रन’ आई थी। इसके बाद उन्होंने ‘पाउडर’, ‘गुड़गांव’, ‘न्यूटन’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे। वहीं, ओटीटी वर्ल्ड उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ। यहां वो ‘मिर्जापुर’ के कालीन भइया बनकर छा गए।