बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz khan) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 4 अगस्त, 1967 को पुणे में हुआ है। 90 के दशक में एक्टर ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने एक्शन से लेकर कॉमेडी और रोमांस तक के रोल प्ले कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। लेकिन, फिल्मों के साथ ही अरबाज अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। फिर चाहे वो मलाइका से प्यार, शादी और तलाक ही क्यों ना रहा है। इतना ही नहीं, एक्टर का सट्टेबाजी में भी नाम फंस चुका है, जिसने ना केवल उनके फिल्मी करियर को खत्म कर दिया बल्कि शादीशुदा जिंदगी तक को बर्बाद कर दिया। बावजूद इसके वो आज भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। ऐसे में चलिए उनकी निजी लाइफ के साथ-साथ नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।

अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में सट्टेबाजी की बात को कबूला था। वो मोटा पैसा कमाने के चक्कर में सबकुछ हारते चले गए थे। एक्टर ने करीब 5 साल तक आईपीएल में सट्टेबाजी की थी और 3 सालों में करीब 2.75 करोड़ रुपए हार गए थे। इस बात को उन्होंने खुद कबूला था। मलाइका और अरबाज खान के तलाक की एक वजह सट्टेबाजी को भी माना जाता है। बताया जाता है कि एक्टर के हारने के बाद आलम ये हो गया था कि वसूली के लिए मलाइका के पास फोन कॉल्स आने लगे थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपना रिश्ता तोड़ने का फैसला किया था और दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि समलमान खान भी अरबाज के सट्टेबाजी की आदत से नाराज थे।

सट्टेबाजी के बाद बर्बादी की कगार पर पहुंचा करियर!

सट्टेबाजी में नाम आने का असर अरबाज की निजी लाइफ पर ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा। उनको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। सोशल मीडिया पर एक्टर का काफी विरोध हुआ था। लेकिन, इस संकट में सलमान खान ने उन्हें काफी संभाला था। आर्थिक रूप से उनकी काफी मदद की थी। अब अरबाज चैट शो होस्ट करते हैं साथ ही फिल्मों को प्रोड्यूस करने का काम करते हैं। पर्दे पर एक्टर को काफी कम देखा जाता है।

तलाक के बाद फिर हुआ प्यार

मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान का नाम अभिनेत्री जार्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ता रहा। दोनों लंबे समय तक रिश्ते में रहे थे। एक्ट्रेस को अक्सर फैमिली फंक्शन में देखा जाता रहा है। दोनों कई बार साथ में डेटिंग को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। इनका रिश्ता सोशल मीडिया पर ही चर्चा में रहा है। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया।

जॉर्जिया से ब्रेकअप के बाद एक्टर की लाइफ में शूरा खान की एंट्री हुई और दोनों ने इसी साल यानी कि 2024 में ही शादी कर ली। कपल ने सीक्रेट वेडिंग की है। माना जाता है कि दोनों की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। यहीं से बात आगे बढ़ी और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। अंत में 56 साल के एक्टर ने शूरा खान से शादी कर ली और अब वो अपनी शादीशुदा जिंदगी को इन्जॉय कर रहे हैं।

इतने करोड़ के मालिक हैं अरबाज खान

बहरहाल, अगर अरबाज खान की नेटवर्थ और कमाई की बात की जाए तो वो करोड़ों में है। वो भले ही फिल्मों में नजर नहीं आते मगर फिर भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। अरबाज खान कमाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं। GQ की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर 500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वो फिल्मों में काम करने के अलावा प्रोड्यूस करके भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। वो एक फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। यहां तक कि एक्टर विज्ञापन से भी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।