फिल्म ‘मर्डर’ (Murder) तो आप लोगों को याद होगी। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की यादगार फिल्मों में से एक रही है। इसमें उनकी और एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की जोड़ी नजर आई थी। दोनों ने भर-भरकर इंटीमेट और किसिंग सीन दिए थे, जो काफी चर्चा में रहे थे। इससे इनकी जोड़ी ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी। फिल्म को 2004 में रिलीज किया गया था। इसके सेट पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उन्होंने 20 सालों तक एक-दूसरे बात तक नहीं की थी। ऐसे में अब लंबे समय के बाद उन्हें एक बार फिर से साथ में देखा गया है। उनका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने 11 अप्रैल को फिल्ममेकर आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की थी। इस दौरान दोनों ने साथ में एक ही फ्रेम में पोज देते हुए नजर आए। पार्टी में साथ में देखने के बाद चर्चा होने लगी कि इनके बीच विवाद खत्म हो गया है। 20 साल से दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं कर रहे थे। लंबे समय के बाद साथ में देखकर पैपराजी की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। पैपराजी की एक्साइटमेंट को देख खुद इमरान और मल्लिका भी हंस पड़े थे। इनकी केमिस्ट्री ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है।

Photo- Express Archives
‘मर्डर’ में दिया इंटीमेट सीन, फिर झगड़ बैठे स्टार्स
गौरलतब है कि इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत साल 2004 में ‘मर्डर’ में नजर आए थे। इसमें उनकी जोड़ी काफी पसंद किया गया था। इसमें उनके बीच काफी इंटीमेट सीन और किसिंग सीन फिल्माए गए थे, जो काफी चर्चा में रहे थे। इसके बाद फिल्म के सेट पर ही इनके बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े को लेकर एक्ट्रेस ने ‘द लव लाफ लिव शो’ में कहा था कि इस दौरान उनके लिए सबसे मजेदार बात ये रही थी कि ‘मर्डर’ के दौरान या फिर इसके बाद उन्होंने कभी बात नहीं की।
झगड़े को लेकर मल्लिका शेरावत का मानना है कि ये बहुत ही बचकाना था। उन्हें लगता है कि इस फिल्म के बाद प्रमोशन के दौरान या किसी और चीज के दौरान उनके बीच गलतफहमी हो गई थी, जिसे उन्होंने बेफिजूल बताया था। मल्लिका ने माना था कि उनकी ओर से भी ये काफी बचकाना था। वो खुद को भी कम नहीं मानती हैं।