CineGram: एक्ट्रेस प्रिया राजवंश और राजेश खन्ना लैला खान की निर्मम हत्या की तरह ही हॉलीवुड की एक्ट्रेस की भी दिल दहला देने वाली हत्या हुई थी। उसकी लाश के टुकड़े किए गए थे, अंतड़ियां बाहर निकाल कर झाड़ियों में फेंक दी गई थी। एक मां बेटी जब वहां से गुजर रही थीं तो उन्हें एक्ट्रेस की लाश पड़ी मिली थी, जिसे पहले उन्होंने व्हाइट मैनिक्विन समझा था। मगर उन्होंने पास जाकर देखा तो उनकी रूह कांप गई।
घटना 15 जनवरी 1947 की है, जब लॉस एंजिलिस में एक्ट्रेस एलिजाबेथ शॉर्ट की लाश बुरी हालत में पाई गई थी। उनकी लाश के आसपास टायर और सैंडल की हील के निशान थे और शरीर को टुकड़ों में काटकर फेंका हुआ था। चेहरा भी कटा हुआ था, एक ब्रेस्ट कटी थी और आंतड़ियां भी बाहर निकली पड़ी थी। पास में एक बोरी भी मिली थी, जो खून से लथपथ थी।
पहले डेड बॉडी की पहचान नहीं हुई थी, मगर जब पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला वो लाश हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ शॉर्ट की थी। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो 500 लोगों ने कबूल किया था, मगर आज भी इस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ पाई।
हत्यारा भेजता था सबूत
इस खबर ने हर तरफ सनसनी फैला दी थी, हर अखबार के फ्रंट पेज पर ये न्यूज थी। इस बीच एग्जामिनर अखबार के ऑफिस पहुंचकर एक शख्स ने दावा किया था उसी ने एलिजाबेथ का मर्डर किया था, मगर जब पुलिस ने जांच की तो उसका दावा गलत निकला। इसके बाद उसी अखबार के ऑफिस में एक लिफाफा आया, जिसमें एलिजाबेथ का बर्थ सर्टिफिकेट, बिजनेस कार्ड और कुछ फोटोज थी। एक्ट्रेस की जो डेड बॉडी मिली थी तो उसपर से फिंगर प्रिंट हटाने के लिए पेट्रोल डाला गया था और लिफाफे में भेजे गए सामान को भी पेट्रोल से साफ किया गया था। जिससे भेजने वाले का पता नहीं चल पाए। इसके अगले दिन एक बैग और जूता आया उसे भी पेट्रोल से साफ किया गया था। पुलिस को शक था कि ये सब हत्यारा भेज रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई।
हत्यारे ने कर ली थी आत्महत्या
कुछ समय बाद फ्लोरिडा के बीच पर एक जूता मिला, जिसमें सुसाइड नोट था। जिसमें शख्स ने लिखा था कि उसी ने एलिजाबेथ का मर्डर किया है और वो डरपोक है इसलिए आत्महत्या कर रहा है। इसके बाद भी ये मामला जारी रहा, अगर आप आगे की कहानी पढ़ना चाहते हैं तो जनसत्ता के साथ बने रहें। इसके अलावा अगर आप प्रिया राजवंश की हत्या की कहानी पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें…