90 के दशक के बेहतरीन अदकारा दिव्या भारती भले ही आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन, उन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली थी। आज भी वो दर्शकों के दिलों में हैं। महज 19 साल की उम्र में राज करने वाली दिव्या भारती की अदाएं और खूबसूरती के खूब चर्चे रहे हैं। उनकी तुलना श्रीदेवी से की जाती थी। ऐसे में अब सालों बाद प्रोड्यूसर पहलान निहलानी ने फिल्म ‘शोला और शबनम’ को लेकर बताया कि वो इसके लिए लगातार 20 घंटे तक शूट करती थीं। ये देख उन्हें तरस आ जाता था। वहीं, वो किसी से कोई शिकायत तक नहीं करती थीं। ऐसे में चलिए बताते हैं दिव्या से जुड़ा ये किस्सा।

दरअसल, पहलाज निहलानी ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दिव्या भारती से जुड़ा सालों पुराना किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि एक बार दिव्या भारती का पैर कील पर पड़ गया था लेकिन फिर भी उन्होंने शूट नहीं बंद किया और ना ही किसी को बताया। ये किस्सा फिल्म ‘शोला और शबनम’ से जुड़ा है। इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था और अनीस बाज्मी ने कहानी लिखी थी।

20-24 घंटे करती थीं शूटिंग

पहलाज निहलानी ने बताया कि दिव्या भारती एक कमाल की लड़की थीं। वो अपने काम के लिए पूरी तरह से समर्पित थीं। उन्हें इसकी जरा भी परवाह नहीं रहती थी कि वो 20 घंटे या 24 घंटे काम करती थीं। पहलाज ने बताया कि वो 20 घंटे तक शूटिंग करते थे। उन्होंने बताया कि एक सीना होता था फिर डांस होता था। इसके बाद दूसरा सीन करते थे। उन्होंने पुराना किस्सा याद करते हुए दिव्या भारती को लेकर फिल्ममेकर ने बताया कि एक बार दिव्या का पैर कील पर पड़ गया था तो घायल हो गई थीं। लेकिन उन्होंने इसके बारे में किसी को बताया नहीं था।

बह रहा था पैरों से खून-पहलाज निहलानी

पहलाज निहलानी ने किस्से के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि डेविड धवन वहां नहीं थे लेकिन एक्शन डायरेक्टर थे। पहलाज वहां मॉनिटर के पास थे और जब एक्ट्रेस शॉट से वापस आईं तो मेकर को कुछ एहसास नहीं ही नहीं हुआ कि चोट लगी है। दिव्या ने रूमाल मांगा था और पैर पर बांध लिया था। फिर पहलाज ने उनसे पूछा कि क्या होता तो उसने बताया कि ज्यादा कुछ नहीं लेकिन, पहलाज ने देखा कि खून निकल रहा है। फिर मेकर ने तुरंत पैकअप के लिए फोन किया।

फिल्ममेकर ने आगे कहा कि पैकअप के बावजूद दिव्या भारती शूटिंग करती रही थीं। पहलाज ने बताया कि उनसे वो सब देखा जा रहा था लेकिन, एक्ट्रेस ने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया कि वो घायल हो गई हैं। इसके बाद मेकर ने फाइनली पैकअप कर दिया था तो उन्होंने प्रोडक्शन को सूचित किया कि अगले दिन शूटिंग नहीं की जाएगी।

अस्पताल जाने से भी कर दिया था इनकार

इतना ही नहीं, पहलाज निहलानी ने दिव्या भारती को लेकर आगे बताया कि वो अस्पताल नहीं गईं। इलाज करना से भी मना कर दिया था। जब एक्ट्रेस को आराम करने के लिए कहा गया तो उन्होंने हाउसकीपिंग से चाबियां लेकर उनके सीने पर बैठ गईं और बोलीं कि ‘चलो उठो, तुम अभी तक क्यों सो रही हो?’ दिव्या भारती उनसे शूटिंग करने के लिए कहती हैं। वो शूटिंग कैंसिल करने के खिलाफ थीं। पहलाज निहलानी ने बताया कि उनके साथ उनकी बहुत सारी यादें हैं।