अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी आज भी याद की जाती है। दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। सायरा बानो ने उन्हें पूरे दिल से चाहा था और उनके आखिरी वक्त तक वो उनके साथ थीं। दिलीप कुमार भी उन्हें उतना ही प्यार करते थे, अपने जीवन के आखिरी दिनों में दिलीप कुमार को भूलने की बीमारी हो गई थी, लेकिन तब भी वो अपनी पत्नी के स्पर्श को पहचान जाते थे।

सिने जर्नलिस्ट पूजा समंत ने अपने इंटरव्यू में इस बारे में बताया। पूजा ने तमाम बॉलीवुड स्टार्स और इंडस्ट्री के कपल्स को लेकर बात की। उन्होंने दिलीप कुमार और सायरा बानो को बेस्ट कपल बताया, जिनके बीच बहुत प्यार था। उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में ऐसे आइडल कपल जिनसे वो जिंदगी में मिली हों। इस पर पूजा ने कहा, “अभिनय सम्राट दिलीप कुमार साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी जो पोजिशन है शुरू से लेकर आजतक है। उनके बारे में रिस्पेक्ट के सिवा मुंह से कुछ और निकलेगा भी नहीं।”

सायरा को टच से पहचानते थे दिलीप कुमार

पूजा ने कहा, “दिलीप कुमार और सायरा बानो आइडल कपल हैं, जिस तरह सायरा बानो जी ने अपने पति का ख्याल रखा, क्योंकि पिछले कुछ सालों से उनको डिमेंशिया हो गया था उनको कुछ याद नहीं रहता था। हमने भी ये प्रेस कॉन्फ्रेंस में और जब उनकी किताब रिलीज हुई ऑटोबायोग्राफी दिलीप कुमार साहब की, तो वो सायरा जी को उनके टच से जानते थे और वो हमेशा उनका हाथ पकड़कर रखते थे। बहुत ज्यादा ख्याल रखा सायरा जी ने।” पूजा ने कहा कि सायरा बानो को आज भी दिलीप कुमार की कमी अखरती है।

जब दिलीप कुमार ने कर ली थी दूसरी शादी

कम ही लोग इस बारे में जानते होंगे कि दिलीप कुमार ने सायरा बानो के रहते दूसरी शादी कर ली थी और उन्हें अपनी गलती का एहसास भी था। दिलीप कुमार की  किताब द सब्सटेंस एंड द शैडो: एन ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा था कि इस गलती के लिए वो कभी खुद को माफ नहीं कर पाए।

दरअसल उनकी दूसरी शादी उनकी बहनों ने करवाई थी। सायरा बानो से दिलीप कुमार के बच्चे नहीं थे और इस वजह से उनका परिवार चाहता था कि वो दूसरी शादी कर लें। उन्होंने 1982 में आसमा नाम की महिला से शादी की थी और इस बात का पता जब सायरा को बाहर से लगा तो वो टूट गई थीं। दिलीप कुमार ने ये बात मानी थी कि उन्होंने सायरा बानो का दिल दुखाया था।

दिलीप कुमार ने लिखा था, “जब मैंने अपनी गंभीर गलती स्वीकार की और इस गलती को सुधारने और सोलह साल के हमारी शादी को बचाने के लिए समय देने के लिए कहा, तो सायरा मेरे साथ खड़ी रहीं। मैंने सायरा से अनुरोध किया कि वह मुझे सब कुछ सुलझाने के लिए कुछ समय दें।” दिलीप ने आसमा को तलाक दिया और वो सायरा बानो के पास लौट आए।

बता दें कि दोनों की लव स्टोरी भले ही सदाबहार है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। उन्हें सायरा कामुक नहीं लगी थीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…