CineGram: जीनत अमान के साथ संजय खान के अफेयर और विवादों के बड़े चर्चे रहे हैं। हर तरफ उनके बीच हुआ विवाद आग की तरह फैला था। जीनत अमान और संजय खान ने ‘धुंध’ और ‘अबदुल्ला’ समेत कई फिल्मों में साथ काम किया था और उसी दौरान उनके अफेयर की खबर फैलने लगी थी। बहुत कम ही ऐसा देखा जाता है कि किसी एक्टर के पार्टनर ने अपने रिश्ते में आई दिक्कतों पर खुलकर बात की हो, लेकिन संजय की पत्नी जरीन खान ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनका रिश्ता वास्तव में खतरे में था।
सिमी गरेवाल के शो में जरीन ने बताया कि कुछ लोगों को लग रहा था कि उनकी शादी खतरे में थी। जरीन ने कहा था, “एक समय ऐसा था जब कुछ लोगों को ऐसा लग रहा था कि मेरी शादी खतरे में है, हालांकि मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था।” इस पर संजय ने भी कहा कि उनकी शादी को कभी कोई खतरा नहीं था।
संजय ने कहा, “कभी कोई खतरा नहीं था, मैं अपनी पत्नी और बच्चों से बहुत प्यार करता था, और अगर किसी ने इसे हल्के में ले लिया तो यह एक अलग बात थी, क्योंकि मेरी तरफ से ऐसी कोई बात नहीं थी।”
इंडियन एक्सप्रेस पर छपी एक खबर के मुताबिक जब जरीन खान प्रेग्नेंट थीं और अपने बेटे और अभिनेता जायद खान की मां बनने वाली थीं, उस वक्त संजय खान का अफेयर उनकी लीडिंग एक्ट्रेस में से एक के साथ चल रहा था और वो जीनत अमान हो सकती हैं।
पति के अफेयर पर क्या बोलीं जरीन खान?
जरीन ने इसे लेकर भी कहा था, “मैं अपनी पति को जानती थी, हो सकता है वो बहक जाए लेकिन वही बात है कि एक एक्टर की पत्नी होने के नाते मुझमें धैर्य, शक्ति और विश्वास होना जरूरी था कि वो लौट कर आएंगे। मैं ये कह सकती हूं कि वो पहली महिला नहीं थी जो उसके प्यार में पड़ी थी, बहुत सारी महिलाएं थीं, लेकिन वह हमेशा मेरे थे।
संजय खान और जरीन खान की शादी 1966 में हुई है। दोनों की उम्र में 5 साल का अंतर था। उस वक्त जरीन 20 साल की थीं और संजय खान 25 साल के थे। अब उनके चार बच्चे हैं, फराह खान अली, सिमोन अरोड़ा, सुजैन खान और जायद खान।