हिंदी फिल्म जगत के हीमैन धर्मेंद्र की फिल्मों के साथ-साथ उनके और हेमा मालिनी की मोहब्बत के किस्से भी मशहूर हैं। शादीशुदा होने के बाद भी उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया था और तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए दोनों ने शादी कर ली थी। मगर कम ही लोग जानते होंगे कि हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र का नाम मीना कुमारी के साथ भी जुड़ा था। हालांकि कभी दोनों ने अपने कथित अफेयर पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन बताया जाता है कि मीना कुमारी के पति ने धर्मेंद्र से इसका बदला भी लिया था।

बताया जाता है कि धर्मेंद्र की सफलता में मीना कुमारी का बड़ा योगदान रहा है। जिस वक्त धर्मेंद्र ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था, तब मीना एक सफल अभिनेत्री बन चुकी थीं। वह कोशिश करती थीं कि उनकी हर फिल्म में धर्मेंद्र को कास्ट किया जाए। दोनों ने ‘मैं लड़की हूं’, ‘पूर्णिमा’, ‘बहारों की मंजिल’, ‘फूल और पत्थर’, ‘काजल’ और ‘मंझली दीदी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। ये वो वक्त था जब फिल्मी गलियारों में इनके इश्क के चर्चे होने लगे थे।

मीना कुमारी के पति ने लिया था बदला

धर्मेंद्र एक बड़े स्टार बनकर उभरने लगे, विनोद मेहता की किताब के मुताबिक दोनों का रिश्ता मीना कुमारी की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी बन गया। एक्ट्रेस के पति कमल अमरोही को धर्मेंद्र संग पत्नी के रिश्ते का पता चला तो उन्होंने बदला लेने की ठान ली। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कुछ साल बाद ‘रजिया सुलतान’ फिल्म बनाई और हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र को इसमें कास्ट किया। कहा जाता है कि उन्होंने जान बूझकर हेमा को महारानी और धर्मेंद्र को उनका दास बनाया था।

इस रोल के लिए धर्मेंद्र को अपने चेहरे और शरीर पर काला रंग लगाना पड़ा था। इस फिल्म में उन्हें रेगिस्तान की चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा और नंगे पीठ शूटिंग करनी पड़ी थी। शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। सूत्रों का मानना था कि इस तरह कमाल अमरोही ने धर्मेंद्र से मीना कुमारी के साथ अफेयर होने का बदला लिया था।

अचानक बंद हो गई थी बात

हालांकि जब धर्मेंद्र ने बतौर एक्टर पहचान बना ली तो मीना कुमारी के साथ उनकी दूरी बढ़ने लगी। बताया जाता है कि दोनों एक पार्टी में मिले थे, लेकिन धर्मेंद्र ने मीना कुमारी को अनदेखा कर दिया था। इसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा नहीं बल्कि ब्रेकअप की खबर आने लगी थी।