CineGram: धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। धर्मेंद्र की एक्टिंग और फिल्मों के लोग दीवाने हैं, मगर धर्मेंद्र किसके दीवाने हैं, इसके बारे में खुद अभिनेता ने एक बार बताया था। धर्मेंद्र, देवानंद के बहुत बड़े फैन थे और उनकी फिल्म जैसे ही थिएटर में लगती थी वो कुछ भी करके देखने जाते थे। चाहे उसके लिए उन्हें घंटों लाइन में क्यों न लगना पड़े।
इसके बारे में खुद धर्मेंद्र ने अपने फैंस से बताया था। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वो उन तस्वीरों से जुड़े किस्से भी फैंस को बताते हैं, ऐसे ही उन्होंने देवानंद से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया था। काफी समय पहले धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर देवानंद के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी, जिसमें वो उनके गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे थे।
तस्वीर में धर्मेंद्र का देवानंद के लिए प्यार साफ देखने को मिल रहा है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने इसे जाहिर भी किया है। उन्होंने लिखा था- “दोस्तों, देव साहब की फिल्म देखने के लिए….सिनेमा हॉल के बाहर….लंबी लाइन में टिकट के लिए घंटों इंतजार करता था मैं।”
बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने करियर में देवानंद से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जहां धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, वहीं देवानंद ने 100 के लगभग फिल्में की थीं। मगर धर्मेंद्र कभी खुद को महान एक्टर नहीं बताते।
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने लगभग एक ही समय में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन धर्मेंद्र को पहले ही सफलता मिल गई, जबकि अमिताभ को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। मगर धर्मेंद्र उन्हें इंडस्ट्री का इंजन बताते हैं। बात ‘शोले’ के रियूनियन इवेंट की है, जब इस फिल्म की स्टार कास्ट एक साथ इकट्ठा हुई थी। उस मौके पर अमिताभ ने हेमा मालिनी की मेहनत और लगन की तारीफ की थी और धर्मेंद्र ने जया और अमिताभ की तारीफ के पुल बांधे थे।
अमिताभ ने कहा था, “जया जी मुझे कहती रहती हैं कि हेमा जी कितना काम करती हैं। हम उनके जितना काम नहीं कर सकते। वो राजनीति में हैं, संसद जाती है, मथुरा (अपने निर्वाचन क्षेत्र) का ख्याल रखती है, वह नृत्य भी करती है, वह डांस परफॉर्मेंस भी करती हैं, वह गाती भी हैं… हम कुछ नहीं करते। लेकिन मैं आपको गारंटी देती हूं कि हम भी अब ऐसा ही कुछ करने की कोशिश करेंगे।”
धर्मेंद्र ने भी की थी तारीफ
अमिताभ की बात सुनकर धर्मेंद्र ने से कहा था, “अमित ने यहां कितना झूठ कहा है! पुरी इंडस्ट्री का इंजन बन गए हैं। हम सभी ट्रेन के डिब्बों की तरह उनको छुक-छुक करके फॉलो करते हैं। मैं देखता हूं कि वह किस स्पीड से जा रहे हैं। मैं उनके जैसा बनने की कोशिश करता हूं लेकिन ये जवान बच्चा मेरा हाथ नहीं आता। वह कुछ न कुछ करते रहते हैं।” धर्मेंद्र ने अमिताभ को अपना छोटा भाई बताया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…