अपनी बेहतरीन एक्टिंग, चार्म और गुड लुक्स के अलावा धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में शराब पीने की आदत को लेकर भी मशहूर थे। वो इस हद तक पीते थे कि उन्हें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा शराबी भी कहा जाता था। कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र शराब पीना शुरू करते थे तो वो रुकते नहीं थे। धर्मेंद्र ने खुद अपनी शराब की आदत को लेकर खुलासा किया था और बताया था कि वो फिल्म के सेट पर भी पी लेते थे। एक बार मौसमी चटर्जी ने उन्हें शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था।
धर्मेंद्र ने आपकी अदालत में बताया था कि वो ‘शोले’ के सेट पर शराब पी लेते थे। उन्होंने कहा था, “अगर प्यार और शराब ना होती तो क्या जीवन जीने लायक भी होता?” ‘शोले’ के वक्त का किस्सा शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, “हमारा कैमरामैन जो शोले में हमारे साथ काम कर रहा था, उसकी आदत थी 5-6 बीयर की बोतल सेट पर लाने की। मैं उसके पीछे बैठकर चुपचाप उसकी बीयर पी जाता था। जब प्रोडक्शन के लोगों ने देखा तो उसे बताया कि ये तेरी 12 बोतल पी चुक है और वो हैरान रह गया कि ये कैसे हुआ? मुझे नहीं पता, एक दिन उसने मुझे पकड़ लिया।” धर्मेंद्र ने कहा कि सभी को अपनी लाइफ एन्जॉय करनी चाहिए। इसके बाद जब उनसे उनकी शराबी वाली छवि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मेरा लिवर बहुत स्ट्रॉन्ग है।”
6 महीने के लिए शराब छोड़ देते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने बताया कि वो कभी-कभी 6 महीने तक भी शराब को हाथ नहीं लगाते थे। “बीच में 6 महीने के लिए छोड़ देता था, बैडमिंटन खेलता और पसीने निकालता था और फिर शुरू हो जाता हूं। मैं थोड़ा ज्यादा कर देता हूं।”
मौसमी चटर्जी ने शराब पीते हुए पकड़ लिया था
धर्मेंद्र ने वो किस्सा भी सुनाया जब मौसमी चटर्जी ने उन्हें शराब पीते हुए पकड़ा था। उन्होंने कहा, “एक बार दोपहर में मिझे लगा कि थोड़ी बीयर पीनी चाहिए। मैंने प्रोडक्शन टीम को बीयर को झागदार बनाने के लिए कहा था ताकि वो लस्सी की तरह दिखे। जब मौसमी ने मुझे शराब पीते देखा तो पूछा, ‘ऐ धर्मेंद्र, ये क्या पीता है?’ मैंने झूठ बोला कि ये लस्सी थी।” धर्मेंद्र के शराब के किस्से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…