एक्टर दीपक तिजोरी को लेकर एक बार खबर छपी कि जब उनकी पहली फिल्म पहला नशा में कैमियो के लिए सैफ अली खान तैयार होकर निकल रहे थे तब उनकी उस वक्त पत्नी अमृता सिंह ने उन्हें मना कर दिया। मीडिया में हर तरफ ये चर्चा था कि अमृता किस तरह से सैफ पर रोक टोक लगाती थीं और सैफ के तैयार होने के बाद भी उन्हें निकलने से रोक दिया। हर तरफ खबरें छपीं कि इस सीन के लिए जब सैफ निकल रहे थे तो उनकी पत्नी अमृता हैरान थीं। दीपक के इस बयान ने खूब चर्चा बटोरी थी और कई मीडिया हाउस में खबर छपी कि अमृता ने सैफ को इस फिल्म में कैमियो करने से और उनका सपोर्ट करने से मना कर दिया।
दीपक तिजोरी ने दी सफाई
बाद में दीपक ने बयान देते हुए कहा कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मुझसे पूछा गया था कि मैंने पहला नशा फिल्म के प्रीमियर सीन में इतने सितारों को कैसे साथ ला पाया? जिसका जवाब देते हुए मैंने कहा कि हम सब दोस्त थे और सभी एक दूसरे का सपोर्ट करते थे। दीपक ने बताया कि मैंने कहा था कि जब सैफ अली खान तैयार हो रहे थे तब उनकी तत्कालीन पत्नी अमृता ने पूछा कि कहां जा रहे हो? उन्होंने बताया कि वो दीपक की फिल्म का प्रीमियर सीन शूट करने जा रहे हैं, इस पर अमृता ने कहा कि क्या बात है, आपकी पीढ़ी के कलाकार काफी अलग हैं। हमने तो कभी इस तरह एक दूसरे का सपोर्ट नहीं किया। आप लोगों की दोस्ती को मानना पड़ेगा।
दीपक ने बताया कि उनकी बातों को इस तरह से पेश किया गया जैसे अमृता ने सैफ को सपोर्ट के लिए मना किया हो जबकि ऐसा नहीं था।
दीपक ने इन फिल्मों में मनवाया एक्टिंग का लोहा
दीपक तिजोरी की फिल्मों की बात की जाए तो वो कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। इसमें ‘आशिकी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘बादशाह’ और ‘सड़क’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। इन मूवीज में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा। भले ही वो कम फिल्मों में दिखे और बाद में स्क्रीन से गायब हो गए लेकिन, उन्होंने छोटे और सपोर्टिंग रोल्स में ही स्क्रीन्स पर अलग ही छाप छोड़ी है। एक्टर की पहली फिल्म ‘नशा’ थी, जिसे आशुतोष गोवारिकर ने निर्देशित किया था। इसमें वो लीड रोल में नजर आए थे।