हिंदी सिनेमा जगत के पॉपुलर एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। एक समय ऐसा था जब उनका स्टारडम आसमान छू रहा था। उनके साथ काम करने के लिए जहां मेकर्स की लाइन लगी रहती थी वहीं, लड़कियां भी उन पर खूब मरती थीं। ऐसे में उनसे जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जो कि राजेश खन्ना और ‘मुंजी’ से जुड़ा है। दोनों की बॉन्डिंग इस कदर थी कि इससे डिंपल कपाड़िया तक को जलन होती थी। एक बात तो एक्ट्रेस ने उन्हें गुस्से में बोल दिया था कि ‘उसी से शादी कर लेते।’
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना का प्यार जगजाहिर है। एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना का हाथ तब थामा था जब उनका स्टारडम आसमान छू रहा था। डिंपल से शादी से पहले एक्टर अंजू महेंद्रू के साथ रिश्ते में थे। उनसे रिश्ता टूटने के बाद डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। वहीं, एक्ट्रेस मुमताज के साथ राजेश खन्ना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की रही है, जिसकी लोग खूब तारीफ करते थे। साथ कई बार तो लोग ये समझ बैठते थे कि इनके बीच कुछ चल रहा है। ऑनस्क्रीन के साथ उनकी रियल लाइफ बॉन्डिंग भी कमाल की रही है। इसे देखकर डिंपल कपाड़िया को भी जलन हो गई थी।
मुमताज को प्यार से मुमु, मुंजी और मोटी तक कहा जाता था। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इनकी जोड़ी पर्दे पर हिट थी। इस जोड़ी ने पर्दे पर ‘प्रेम कहानी’, ‘दो रास्ते’, ‘आपकी कसम’, ‘दुश्मन’, ‘रोटी’, ‘अपना देश’, ‘राजा-रानी’ और ‘बंधन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इनकी दोस्ती काफी गहरी थी। लेकिन, इस दोस्ती से डिंपल कपाड़िया को जलन होती थी।
डिंपल पहुंच जाती थीं सेट पर
मीडिया रिपोर्ट्स में राजेश खन्ना और मुमताज का नाम कई बार जोड़ा गया। लेकिन शुरुआत में डिंपल को इस पर विश्वास नहीं था। लेकिन खबरें लगातार आ रही थीं तो उनका विश्वास भी डगमगा गया और उन्हें राजेश पर शक होने लगा। जब राजेश खन्ना मुमताज के साथ किसी फिल्म की शूटिंग करते थे तो आलम ये था कि डिंपल सेट पर पहुंच जाया करती थीं। मुमताज को लेकर डिंपल कपाड़िया ओवरथिंक करने लगीं। इसकी वजह से राजेश खन्ना के साथ एक्ट्रेस के रिश्ते में झगड़े होने लगे थे। फिर जब मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी के साथ शादी की तो उनकी जान में जान आई।
मुमताज को बताया था राजेश खन्ना का सही हमसफर
आपको बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना के लिए मुमताज ही सही हमसफर होतीं। काका को उन्हीं से ही शादी करनी चाहिए थी। इसके साथ ही मुमताज ने अपने एक इंटरव्यू नमें कहा था कि राजेश खन्ना की जिंदगी में करीब 10 सालों से ही एक महिला थीं। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू का नाम लिया था। उनका मानना था कि सभी को लगा था कि वो उन्हीं से शादी करेंगे लेकिन, डिंपल संग शादी की बात करके उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था।