अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी और इसमें एक महिला की मौत हो गई थी,वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में थिएटर के मैनेजमेंट समेत अल्लू अर्जुन की टीम और उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जिसके कारण अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी भी की गई थी, हालांकि उन्हें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी और अब नामपल्ली कोर्ट ने बेल दे दी है।
जिस वक्त ये मामला गरमाया हुआ था, तब फिल्मी दुनिया से जुड़े तमाम लोग उनके समर्थन में आए थे। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी उन्हें सपोर्ट किया था। उन्होंने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को गलत बताया था, उनका कहना था कि इसमें एक्टर की गलती नहीं थी, साथ ही उन्होंने सालों पुरानी फिल्म Kshana Kshanam का उदाहरण देते हुए खुलासा किया था कि उस वक्त भी भगदड़ में तीन लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो लोग श्रीदेवी को देखने के लिए आए थे।
दरअसल Kshana Kshanam फिल्म में श्रीदेवी ने मुख्य किरदार निभाया था। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी थी कि उन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा हुई थी और ऐसे में मौके पर भगदड़ मच गई थी और राम गोपाल वर्मा के मुताबिक इसमें तीन लोगों की जान गई थी।
राम गोपाल वर्मा ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, “हर स्टार को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध करना चाहिए क्योंकि किसी भी सेलिब्रिटी के लिए चाहे वह फिल्म स्टार हो या राजनीतिक स्टार, क्या उनके लिए जरूरत से ज्यादा मशहूर होना अपराध है?” उन्होंने आगे लिखा था कि उनकी फिल्म की शूटिंग में श्रीदेवी को देखने आई लाखों की भीड़ में 3 लोगों की मौत हुई थी।
आरजेवी ने लिखा था, “मेरी फिल्म क्षणा क्षणं की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को देखने आई लाखों की भीड़ में तीन लोगों की मौत हो गई। तो, क्या तेलंगाना पुलिस अब श्रीदेवी को गिरफ्तार करने के लिए स्वर्ग जाएगी?”
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ थिएटर में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी और इससे एक दिन पहल 4 दिसंबर को देशभर में इसकी स्क्रीनिंग हुई थी। हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे, उन्हें देखकर वहां मौजूद लोग बेकाबू हो गए और इसी में महिला की दबकर मौत हो गई थी। वहीं महिला का बेटा जो गंभीर रूप से घायल हुआ था एक्टर ने उसके लिए परिवार को 25 लाख रुपये की धनराशि दी थी। इस घटना से जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…