अमृता सिंह और सैफ अली खान के अफेयर और शादी से लेकर उनका तलाक तक काफी चर्चा में रहा है। जब अमृता का करियर पीक पर था उस वक्त सैफ अली खान इंडस्ट्री में नए थे। दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर था। इस रिश्ते में अमृता, सैफ से इतने साल बड़ी थीं। दोनों ने साल 1991 में एक दूसरे से शादी की थी और 2004 में उनका तलाक हो गया था। दो बच्चे होने के बाद ये शादी टूटना काफी दुख वाली बात है, लेकिन अमृता की मानें तो इस तलाक से उन्हें उतना दुख नहीं हुआ था, इससे बड़े गम उनके जीवन में रह चुके हैं।
सालों पहले जूम को दिए इंटरव्यू में अमृता सिंह ने सैफ अली खान के साथ टूटे रिश्ते को लेकर बात की थी। होस्ट पूजा बेदी ने उनसे सवाल किया कि क्या उनका तलाक उनके जीवन का सबसे बुरा वक्त था। इसपर पूजा ने कहा नहीं, बुरा वक्त वो था जब उन्होंने अपनी मां को खोया था। उन्होंने कहा कि उनकी मां ही उनकी पहचान थीं और स्ट्रॉन्ग पिलर की तरह उनके साथ थीं। उनकी मां के अलावा उनके पास कोई नहीं था, उनकी मां ने भी टूटे हुए परिवार का दर्द झेला था और अमृता उनकी इकलौती औलाद थीं।
अमृता ने बताया कि वो अपनी मां के साथ रहती थीं और उन्होंने अपनी मां को ऐसे वक्त में खोया जब वो पहले ही काफी कुछ झेल रही थीं। अपनी मां को खोना अमृता के लिए सबसे बड़ा गम था। उन्होंने बताया कि जब उनके बेटे इब्राहिम पैदा हुए तो वो बहुत बीमार हो गए और ये दूसरा सबसे बड़ा गम था उनके लिए। अमृता ने कहा बाकी दुखों के आगे उनके तलाक का दुख काफी छोटा था।
होस्ट ने अमृता से पूछा कि सैफ और उनके तलाक के वक्त कई तरह की बातें सामने आई थीं, उस वक्त उन्होंने कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया? इस पर अमृता ने कहा कि पहले से ही काफी कुछ हो चुका था, बोला जा चुका था तो उस वक्त वो क्या ही बोल सकती थीं। उनसे पूजा ने पूछा कि उनमें गुस्सा होगा, दुख होगा लेकिन उन्होंने कुछ भी शेयर नहीं किया। अमृता ने इसके जवाब में कहा कि ये सब मेरे पर्सनल इमोशन हैं जिसे मुझे किसी के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं। “मुझे जरूरत ही महसूस नहीं हुई कि मैं ये सब शेयर करूं, मेरे लिए और चीजें पहले थीं, जैसे मेरे बच्चे और सबसे ज्यादा मैं खुद। मुझे खुद से निपटना था। मीडिया या जो लोग ये सब जानने के इच्छुक थे वो मेरे लिए मायने नहीं रखते थे।”
क्यों अलग हुए थे सैफ और अमृता?
सैफ ने कहा था कि अमृता का बर्ताव उनके और उनके परिवार के प्रति अच्छा नहीं था। जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई और फिर दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। हालांकि अमृता ने इसके बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया था। कुछ सालों बाद करीना कपूर, सैफ की जिंदगी में आईं और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली।