CineGram: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने साल 1993 में फिल्म ‘परंपरा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादातर लोगों को पता है कि उनकी पहली शादी में काफी दिक्कतें आई थी। एक वक्त ऐसा आया जब अमृता के साथ उनके रिश्ते का असर उनके काम पर पड़ने लगा। फिर एक बार हार कर  फिल्म डायरेक्टर को उनकी पत्नी अमृता सिंह को कुछ ऐसा करने को कहना पड़ा, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।के कहने पर अमृता सिंह ने कुछ ऐसा किया जो किसी को भी हैरान कर देगा।

अपने एक पुराने इंटरव्यू में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इसके बारे में बताया था। किस्सा फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के वक्त का है, उस समय सैफ अली खान उस समय हमेशा तनाव में रहते थे। डायरेक्टर ने बताया कि ‘सुनो जी दुल्हन’ गाने की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान के कारण कई रीटेक लेने पड़े थे, क्योंकि वह पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे थे और इसका असर उनके काम पर पड़ रहा था।

पर्सनल लाइफ का पड़ रहा था काम पर असर

सूरज बड़जात्या ने कहा, “फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के वक्त सैफ अली खान की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा था, तो वह काफी तनाव में थे। फिल्म के गाने ‘सुनो जी दुल्हन’ के वक्त का एक किस्सा है। इस गाने की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान कई रीटेक ले रहे थे। पूरी रात उन्हें नींद नहीं आई और वे यही सोचते रहे कि किरदार को अच्छे तरीके से कैसे निभाया जाए। ये बात मुझे तब पता चली जब मैंने उनकी पहली पत्नी से बात की।”

अमृता ने दी थी नींद की गोलियां

सूरज बड़जात्या ने आगे कहा, “क्योंकि वह रात भर सो नहीं रहे थे, मैंने अमृता को एक सलाह दी। अमृता को सैफ की जानकारी के बिना उन्हें नींद की गोलियां देने को कहा। उन्होंने बिना बताए उन्हें नींद की गोलियां दे दीं। उनके कई सीन अगले दिन अरेंज किए गए थे और उन्होंने वो एक टेक में कर दिए। हर कोई हैरान रह गया क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा शॉट दिया था।”

सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिश्ता

सैफ अली खान ने अक्टूबर 1991 में अमृता सिंह से शादी की और दोनों के दो बच्चे हुए, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। सैफ सिर्फ 20 साल के थे जब उन्होंने अपने से 12 साल बड़ी अमृता से शादी की थी। हालांकि, 2004 में वे अलग हो गए।