CineGram: हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर खूब पसंद किया जाता रहा है। चाहे वो ‘शोले’ फिल्म हो या ‘चुपके-चुपके’ और ‘राम बलराम’। इनकी जोड़ी का एक अलग ही चार्म रहा है। मगर एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन को फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था। फिल्म की ऋषिकेश मुखर्जी की ‘गुड्डी’, जिसमें जया बच्चन और धर्मेंद्र थे।
बताया जाता है कि निर्देशक एक साथ दो फिल्में बना रहे थे, एक थी राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ ‘आनंद’ और दूसरी थी जया बच्चन, सुमित सान्याल और अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुड्डी’। अमिताभ बच्चन का इस फिल्म में गेस्ट अपियरेंस था, मगर डायरेक्टर नहीं चाहते थे कि दोनों फिल्में आपस में भिड़े, इसलिए उन्होंने अमिताभ की जगह धर्मेंद्र को साइन कर लिया। बताया जाता है कि अमिताभ ने अपने रोल के लिए करीब 10 दिनों तक शूटिंग भी की थी, लेकिन धर्मेंद्र को साइन कर लिया गया।
ये पहली बार था जब धर्मेंद्र और जया बच्चन एक साथ नजर आए थे। दोनों की ये फिल्म खूब पसंद की गई थी। उस वक्त धर्मेंद्र इंडस्ट्री के बड़े स्टार थे, मगर साल बीते और अमिताभ बच्चन भी इंडस्ट्री पर राज करने लगे। देखते ही देखते अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र से बड़े स्टार बन गए। मगर दोनों में कभी कोई कॉम्पिटीशन नहीं रहा और आज भी वो अच्छे दोस्त हैं।
धर्मेंद्र तो अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री का इंजन बताते हैं। कई साल पहले ‘शोले’ की रियूनियन इवेंट पर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी इकट्ठा हुए थे। जहां सभी ने एक दूसरे के काम की तारीफ की थी। अमिताभ ने कहा था, “जया जी मुझे कहती रहती हैं कि हेमा जी कितना काम करती हैं। हम उनके जितना काम नहीं कर सकते। वो राजनीति में हैं, संसद जाती है, मथुरा (अपने निर्वाचन क्षेत्र) का ख्याल रखती है, वह नृत्य भी करती है, वह डांस परफॉर्मेंस भी करती हैं, वह गाती भी हैं… हम कुछ नहीं करते। लेकिन मैं आपको गारंटी देती हूं कि हम भी अब ऐसा ही कुछ करने की कोशिश करेंगे।”
इस पर धर्मेंद्र ने कहा था, “अमित ने यहां कितना झूठ कहा है! पुरी इंडस्ट्री का इंजन बन गए हैं। हम सभी ट्रेन के डिब्बों की तरह उनको छुक-छुक करके फॉलो करते हैं। मैं देखता हूं कि वह किस स्पीड से जा रहे हैं। मैं उनके जैसा बनने की कोशिश करता हूं लेकिन ये जवान बच्चा मेरा हाथ नहीं आता। वह कुछ न कुछ करते रहते हैं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…