CineGram: अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते को लेकर आज भी चर्चा होती है, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब बिग बी ने रेखा के साथ काम करने से इनकार कर दिया। रेखा जो अक्सर अपने प्यार का इजहार किया करती थीं, वहीं अमिताभ इस मालमे में चुप्पी साधे रहते थे। रेखा ने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में ये तक बताया था कि अमिताभ ने उन्हें एक नहीं बल्कि दो अंगूठियां गिफ्ट की थी, जिन्हें वो हमेशा पहने रखती थीं।
फिल्म ‘सिलसिला’ की तरह ही रेखा रियल लाइफ में भी अमिताभ और जया की लाइफ में दूसरी औरत बन गई थीं। हर तरफ उनके और बच्चन के अफेयर की खबरें थीं, लेकिन जया की नाराजगी के कारण अमिताभ ने रेखा के साथ काम करने से इनकार कर दिया। स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में रेखा ने खुद बताया था कि जया ने उन्हें घर बुलाकर हिदायत दी थी।
रेखा ने कहा था, “जया को इस रिश्ते से तब तक कोई आपत्ति नहीं थी जब तक उन्हें लगता था कि उनके पति केवल फ्लिंग कर रहे हैं। जब उन्हें एहसास हुआ कि वह वास्तव में इमोशनली इन्वॉल्व हैं, तभी उन्हें दुख होने लगा। उन्होंने मुझे एक शाम डिनर के लिए बुलाया और मेरे जाने से पहले, उसने मुझसे यह जरूर कहा, “चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी।”
जब अमिताभ ने किया था रेखा के साथ काम करने से इनकार
अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। इसके बारे में बात करते हुए रेखा ने कहा था, “जाहिर सी बात है कि मैं परेशान थी और उसके बाद हमारा रिश्ता टूट गया। मैं उस समय खूबसूरत में काम कर रही थी और मैंने अपनी भूमिका में अपना दिल और आत्मा लगा दी थी। आप देखेंगे कि फिल्म के आखिरी भाग में मैंने अपनी दोनों अंगूठियां नहीं पहनी हैं। वे मुझे उन्होंने दी थीं और मैं उन्हें कभी नहीं हटाती थी, यहां तक कि सोते समय भी नहीं। लेकिन उन दिनों जब हम अलग हुए थे, मैंने उन्हें वापस कर दी।”