CineGram: बॉलीवुड का मशहूर बच्चन परिवार पिछले कुछ समय से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स दो हिस्सों में बंट गए हैं, एक जिसे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का परिवार अच्छा लगता है और दूसरा जिसे ये लगता है कि इस फैमिली में उथल-पुथल चल रही है। अब ऐश्वर्या, अपने ससुराल वालों के साथ नहीं दिखतीं, जिसके चलते फैंस का कहना है कि वो अपनी मां के घर पर बेटी को लेकर रहने लगी हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी बच्चन परिवार को लेकर इस तरह की खबरें उड़ चुकी हैं, जब बिग बी के खास दोस्त रहे राजनेता अमर सिंह ने दावा किया था कि जया बच्चन भी अपने सास-ससुर यहां तक कि अमिताभ बच्चन से अलग रहती हैं।
अमिताभ बच्चन के खास दोस्त र अमर सिंह ने ही इनके रिश्ते को लेकर कई राज खोले थे। दोनों की दोस्ती कई सालों तक थी, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब इनके बीच मनमुटाव हो गया और फिर अमर सिंह ने गुस्से में काफी कुछ बोल दिया। करीब आठ साल पहले दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा था कि जया बच्चन का बर्ताव अपने सास-ससुर हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ अच्छा नहीं था। सिंह की मानें तो जया ने करीब 15 साल तक दोनों के साथ अच्छा नहीं किया।
अमर सिंह ने कहा था कि अमिताभ बच्चन के सामने जया उनके माता-पिता का अपमान करती थीं, लेकिन बिग बी ने कभी उन्हें ऐसा करने पर नहीं रोका। एक वक्त ऐसा आया जब दोनों अलग-अलग घर में रहने लगे। अपमानजनक रिश्ते के कारण अमिताभ ने पत्नी से अलग रहने का फैसला लिया। वहअपने माता-पिता के साथ प्रतीक्षा बंगले में रहने लगे और जया, जलसा में रहने लगी।
अमर सिंह पर लगा था आरोप
अमर सिंह को लेकर कहा जाता था कि उनके कारण दोनों के रिश्ते में दूरी आई, लेकिन इस बात का खंडन करते हुए सिंह ने कहा था कि उनसे मिलने से पहले भी अमिताभ बच्चन और जया अलग रहा करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते पर भी बात की थी।
उन्होंने कहा था कि जया बच्चन-अमिताभ बच्चन के बहु बेटा उनके साथ नहीं रहते। उन्होंने कहा था कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अलग घर में रहते हैं, इसी वजह से इस परिवार में तनाव होने की खबर फैली थी।
सालों बाद मांगी थी माफी
बच्चन परिवार को लेकर गुस्सा जाहिर करने के कई सालों बाद अमर सिंह ने माफी मांगी थी। उन्होंने ये माना था कि गुस्से में वो ओवर रिएक्ट कर गए, इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी। हालांकि इसके बाद भी वो जया बच्चन पर कई बार तंज कसते नजर आए।