आमिर खान (Aamir Khan) आज एक सफल एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। वो काफी जमाने से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हैं। सिनेमा की दुनिया से उनका पुराना नाता था। उनके पिता ताहिर हुसैन जाने-माने प्रोड्यूसर थे। पिता के प्रोड्यूसर होने के नाते लोगों को लगता था कि आमिर की जिंदगी बहुत ही लैविश है। उनके पास कोई चीज की कमी नहीं है लेकिन, ऐसा नहीं था। एक बार खुद आमिर खान ने बताया था कि उनके परिवार के कैसे आर्थिक हालात थे। इसे बताते हुए काफी इमोशनल हो गए थे। वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए थे। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा था।
आमिर खान ने एक बार ह्यूमन ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए संघर्षों को शेयर किया था। इस दौरान एक्टर ने अपने बचपन और पिता ताहिर हुसैन की आर्थिक चुनौतियों के बारे में बताया था। उन्होंने खुलासा किया था कि स्कूल की फीस भरने तक के पैसे नहीं होते थे। आमिर ने बताया था कि उनके पिता ताहिर औसत से ऊपर के प्रोड्यूसर थे। उनकी फिल्में काफी चली भी थी। आमिर का मानना था कि उनको बिजनेस करना बिल्कुल नहीं आता था।

Photo- Express Archives
पिता को नहीं था बिजनेस सेंस
आमिर खान ने आगे बताया था कि पिता को देखना उनके लिए सबसे ज्यादा परेशान करती थी। वो बहुत ही सरल व्यक्ति थे। आमिर का मानना था कि बिजनेस सेंस नहीं था। कर्जे थे। इस पर एक्टर ने कहा कि उन्हें कर्ज नहीं लेने चाहिए थे। आमिर कहते हैं कि जब उनके पिता की फिल्में चलती थी तो काला बाजार होता था और चोरी होती थी इसलिए, प्रोड्यूसर्स को आधे समय तक हिसाब-किताब नहीं मिल पाता था।
परिवार नहीं चाहता था एक्टर बनें आमिर खान
आमिर खान ने एक बार बताया था कि आर्थिक तंगी के कारण उनका परिवार चाहता था कि वो एक्टर ना बनें बल्कि इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट या डॉक्टर बनें। लेकिन, आमिर खान एक्टर ही बनना चाहते थे। आर्थिक तंगी के बावजूद भी आमिर ने अपने माता-पिता को एक शानदार जिंदगी दी। ये सब बताते हुए एक्टर रो पड़े थे।
आमिर खान के पिता ताहिर खान प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ स्क्रीनराइटर, एक्टर और डायरेक्टर भी थे। उन्होंने ‘अनामिका’, ‘तुम मेरे हो’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की है। बहरहाल, अगर मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। इसमें वो करीना कपूर के साथ लीड रोल में थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।