CineGram: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान को यूं ही ये नाम नहीं दिया गया था। वो जो भी काम करते हैं पूरी शिद्दत और मेहनत के साथ करते हैं। वो फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाने में जी जान लगा देते हैं। फिर चाहे उन्हें कितने भी रीटेक लेने पड़े या खुद की आदतों को बदलना पड़ा। वो ये सुनिश्चित करते हैं कि उनकी फिल्म का किरदार एक दम परफेक्ट हो। ऐसा ही कुछ ‘लगान’ फिल्म के वक्त भी हुआ था, जब आमिर ने 5 महीने के लिए शराब, महिला और बाकी तरह की आदतों से पूरी तरह दूर कर लिया था।

इस फिल्म में आमिर के को-एक्टर यशपाल शर्मा ने उनसे जुड़ी इन बातों का खुलासा किया था। फ्राइडे टॉकीज चैनल के साथ बातचीत में यशपाल ने बताया आमिर ने खुद के लिए और टीम के लिए कुछ नियम बनाए थे।

यशपाल ने कहा था कि आमिर खान रूड हो सकते है, लेकिन वो बहुत कमाल के इंसान हैं। फिल्म की शूटिंग को याद करते हुए यशपाल ने कहा था कि आमिर मिट्टी पर ही बैठते थे और कागज के कप में चाय पीते थे।

5 महीने तक फॉलो किया था ये नियम

यशपाल ने कहा, “उन्होंने एक कार्ड क्लब बनाया था और हर शाम सभी साथ बैठकर पत्ते खेला करते थे। शायद ये आमिर खान की रणनीति थी कि हम औरतों और शराब से दूर रहें और लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें। सेट पर हर कोई साथ होता था और हमने ये सब   5 महीनों तक मेनटेन रखा था। हमारा वो जोश, वो साथ होना और देर रात तक गप्पे लड़ाना, वो सब कुछ स्क्रीन पर ट्रांसलेट हुआ है।”

साथ बैठकर खाते थे गोलगप्पे

यशपाल ने बताया कि फिल्म को पर्दे पर बेस्ट दिखाने के लिए सबने नियमों का पालन किया और एक शूटिंग के दौरान भी एक टीम की तरह ही रहे। एक्टर ने बताया कि वो लोग साथ में गोलगप्पे खाते थे, फिल्म देखते थे और एक साथ क्रिकेट खेला करते थे। सभी एक दूसरे के साथ रिहर्सल किया करते थे।

फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान आमिर खान मिट्टी में बैठकर कागज के कप में चाय पिया करते थे। इसके अलावा उन्होंने कुछ ऐसे नियम बनाए थे जिससे पूरी कास्ट साथ रह सके।

बता दें कि आमिर खान ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है, जिसके बाद आज वो बॉलीवुड का बड़ा सितारा बन पाए हैं।, एक वक्त जब वो 50 रुपये के लिए परेशान हुआ करते थे, लेकिन अब वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी नेटवर्थ जानने के लिए यहां क्लिक करें…