CineCrime: एंटरटेनमेंट की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे कितना अंधेरा हो सकता है, इस बात का पता केवल उस दुनिया में रहने वाले लोग ही लगा सकते हैं। कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने काम की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन फिर वह ऐसे दलदल में फंसते चले गए जहां से बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है। वहीं कुछ ऐसे हैं जिनका नाम क्राइम या प्रोस्टिट्यूशन जैसी चीजों में सामने आया। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं श्वेता बसु प्रसाद, जिन पर सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा था और इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
श्वेता बसु प्रसाद ने स्टार प्लस के सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘मकड़ी’ और ‘इकबाल’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। वह अपने करियर में अच्छा काम कर ही रही थीं कि तभी साल 2014 में कुछ ऐसी खबरें सामने आईं, जिससे श्वेता की छवि पर बुरा असर पड़ा। उनका नाम प्रोस्टिट्यूशन में सामने आया और इसके लिए श्वेता को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।
मेरे लिए सारे रास्ते बंद हो गए थे…
श्वेता के नाम पर कई बयान सामने आने लगे थे, जिन्हें लेकर दावे किए जाते थे कि श्वेता ने कबूल किया है कि वह पैसों के लिए सैक्स रैकेट में शामिल हुई थीं। उस वक्त कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में गलत फैसले लिए जिससे उन्हें पैसों की दिक्कत होने लगी। उन्हें परिवार की मदद करनी थी इसलिए उन्हें ये रास्ता अपनाना पड़ा। इसके अलावा ये भी सामने आया था कि एक्ट्रेस ने कहा था कुछ लोगों ने उन्हें इस धंधे में आने पर मजबूर किया। उनके साथ कई और भी एक्ट्रेसेस हैं, जिनसे ये काम करवाए जाते हैं। हालांकि बाद में श्वेता ने इन बयानों को खारिज करते हुए इसे महज अफवाह बताते हुए कहा था कि उनके नाम पर ये बयान चलाए जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा है।
ऐसे हुई थीं गिरफ्तार
दरअसल श्वेता का ये मुद्दा उस वक्त बहुत बड़ा बन गया था। उन्हें पुलिस कस्टडी में कुछ दिन रहना पड़ा था और जब वह बाहर आई थीं तो उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें इसमें फंसाया गया। उन्होंने बताया था कि वह एक अवॉर्ड शो के लिए हैदराबाद गई थीं और लौटते वक्त उनकी फ्लाइट मिस हो गई। जिसके बाद अवॉर्ड शो के मैनेजर ने उनके रुकने के लिए एक होटल में कमरा बुक कराया था।
उस होटल में पुलिस आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। भले ही श्वेता को लेकर इस तरह की खबरें आई हों, लेकिन उन्हें इनसे ओई फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद श्वेता ने रोहित मित्तल से शादी की और एक साल के अंदर ही उनसे अलग होने की घोषणा की। इस वक्त वह अपने काम पर फोकस कर रही हैं।वह ‘बदरी की दुल्हनियां’ समेत कई फिल्मों और वेब शोज में नजर आ चुकी हैं।