अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर लंबे समय से अलग-अलग तरह की खबरें आ रही हैं। दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे थे, इसके अलावा ऐश्वर्या को अब अपनी बेटी के साथ देखा जाता है। जिसके कारण फैंस का कहना है कि बॉलीवुड का ये जोड़ा अलग हो चुका है, इसी बीच पूर्व सिने जर्नलिस्ट पूजा समंत ने दावा किया है कि अमिताभ बच्चन ऐसा नहीं होने देंगे।

राव्या शारदा के पॉडकास्ट में पूजा समंत ने तमाम बॉलीवुड सितारों से जुड़ी बातें बताई। जब उनसे ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ऐश्वर्या और अभिषेक के बारे में बातें तो काफी हो रही हैं, बतौर जर्नलिस्ट मैंने भी सुनी हैं, लेकिन सच कहूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि वो दोनों अलग हो गए हैं। ऑफिशियली तो ऐसी कोई बात नहीं हुई है।”

जब पूजा से बोला गया कि अब दोनों को साथ में नहीं देखा जाता है, ऐश्वर्या को उनकी बेटी के साथ ही देखा जाता है। इस पर पूजा ने कहा, “हां, ऐसे कई मौके हुए हैं, खासकर अंबानी की शादी में इन दोनों को हम ने साथ नहीं देखा। उसके बाद भी एक दो जगह पर ऐश्वर्या को अभिषेक के साथ नहीं देखा। अभिषेक अलग दिखे, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ दिखीं, लेकिन ऑफिशियली ऐसी कोई खबर नहीं है कि दोनों अलग हुए हैं। हां, एक दो मरतबा दोनों अलग-अलग दिखे। अगर वाकई ऐसी कोई बात है, इस बात में कोई सच्चाई है तो वो लोगों के सामने आएगी ही। अभी तक तो ऐसी कोई बात नहीं है।”

अमिताभ बच्चन नहीं टूटने देंगे बेटे-बहू का रिश्ता

पूजा ने आगे कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि अमिताभ बच्चन इस परिवार के मुखिया हैं और वो ऐसा होने नहीं देंगे। देखिए न अमिताभ खुद इंडस्ट्री के, उनके करियर को 55 साल से ज्यादा हो गए हैं, जया जी जैसी खुद एक सक्षम अभिनेत्री उनकी पत्नी हैं। इन पति-पत्नी, स्टार हस्बैंड वाइफ के जीवन में ऐसे तूफान तो आए, फिर भी वो आज एक साथ हैं। तो मुझे नहीं लगता कि इस परिवार में ऐसा कुछ होगा।”

.

बता दें कि इसी पॉडकास्ट में पूजा समंत ने अमिताभ बच्चन, जया और रेखा के लव ट्राएंगल को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कब रेखा को अमिताभ बच्चन से प्यार हुआ और जब ये बात जया को पता चली तो उन्होंने क्या किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें…