CID 2: टीवी का फेमस क्राइम बेस्ड शो ‘सीआईडी’ का पहला एपिसोड साल 1998 में आया था और इस टीवी सीरियल ने लगभग 20 साल तक छोटे पर्दे पर राज किया। फिर एक दिन अचानक शो को बंद कर दिया गया। ऐसे में इसके फैंस काफी निराश हो गए और अब उनके लिए एक अच्छी खबर आ रही है। 6 साल बाद ये शो एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने आ रहा है। मेकर्स ने इसकी पहली झलक भी लोगों को दिखा दी है। साथ ही यह भी बता दिया कि इसका प्रोमो कब सामने आने वाला है।

फिर दिखा एसीपी प्रद्युमन का धांसू अंदाज

सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल पर ‘सीआईडी’ के दूसरे सीजन की पहली झलक दिखा दी है। पिछली बार की तरह इस बार भी शो में वही पुराने चेहरे फैंस को देखने को मिलने वाले हैं। पहली झलक में देखने को मिल रहा है कि इसकी शुरुआत एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम के साथ होती है, जो अपने पुराने धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं।

इसके आगे दिखाई देता है कि तेज बारिश हो रही है और एसीपी छाता लिए चारों तरफ आग में जल रही गाड़ियां के बीच नजर आ रही है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर दया एक झलक देखने को मिली। लास्ट में बताया गया है कि इसका प्रोमो कल यानी 26 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अब यह खबर सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं।

एक यूजर ने वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि मेरा बचपन वापस आ गया, शुक्रिया सोनी। दूसरे ने लिखा कि वह वापस आ रहे हैं। तीसरे ने लिखा कि मेरा हर समय पसंदीदा शो। कुछ ने लिखा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि ये शो फिर से आएगा।

/

शिवाजी साटम ने बताई थी बंद होने की वजह

कुछ समय पहले फ्राइडे टॉकीज के साथ बात करते हुए शिवाजी ने शेयर किया था कि हम भी चैनल से पूछते थे कि वो इसे क्यों बंद कर रहे हैं। हम केबीसी के साथ टीआरपी में हमेशा आमने-सामने होते थे। हां, इससे टीआरपी में थोड़ी गिरावट जरूर हुई, लेकिन किस शो की टीआरपी नहीं गिरती है।

यहां तक कि शो को बंद करने से पहले शेड्यूल के साथ भी छेड़छाड़ की। पहले शो रात को 10 बजे आता था, लेकिन फिर 10:30 बजे या कभी-कभी 10:45 बजे भी प्रसारित करना शुरू कर दिया। ऐसे में दर्शक इससे दूर हो गए।