Chum Darang Shehzada Dhami Fight: कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस चुम दरांग अब रियलिटी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी हैं। इस शो में प्रीमियर के दौरान उनकी कई लोगों के साथ दोस्ती हुई और अब पहले ही एपिसोड में उनकी लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है। बिग बॉस 18 का आगाज हो गया है।
पहले तजिंदर सिंह बग्गा और रजत दलाल एक-दूसरे पर भड़कते हुए दिखाई दिए, तो अब लेटेस्ट प्रोमो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शहजादा धामी और एक्ट्रेस चुम दरांग गाली गलौज को लेकर लड़ते हुए दिखाई दिए।
दोनों के बीच हुई जमकर बहस
शो का एक नया प्रोमो आया है, जिसमें देखने को मिला कि शहजादा कहते हैं कि मिर्ची लग रही है। ऐसे में उनके पास बैठी चुम पूछती है ये चटनी से। तो शहजादा कहते हैं कि तुम्हारे उधर की है न। उनकी यह बात सुन कर एक्ट्रेस काफी गुस्सा हो जाती हैं।
इसके बाद आगे देखने को मिलता है कि चुम गुस्से में कहते ही तुम्हारे उधर की है, मतलब। मैं भारतीय हूं और मैं ऑफेंड हुई हूं। फिर शहजादा ने वहां से जाने लगते हैं तभी वह पीछे मुड़कर कहते हैं कि अरे ये गाली क्यों दे रही है। इसके बाद वह चीखते हुए चुम से कहते हैं कि तुमने कार्ड प्ले करने की कोशिश की। वहीं, बाकी घर वाले उन्होंने शांत करवाते हुए नजर आते हैं।
बग्गा-रजत का भी हुआ था झगड़ा
वहीं, इससे पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखने को मिला था कि रजत दलाल और तेजिंदर सिंह बग्गा के बीच भी बहस हो जाती है। ऐसे में रजत उन्हें धमकी तक दे देते हैं कि हिसाब से बात करो वार्ना भूत बना दूंगा। दरअसल, बग्गा जेल में बैठकर रजत के पास्ट के बारे में उनसे बात करते हैं, जिसे सुनकर वह थोड़े गुस्से में आ जाते हैं।
इसके अलावा एक वीडियो में देखने को मिला था कि विवियन डीसेना गार्डन एरिया में बैठ कर शहजादा धामी को एक्टिंग की टिप्स देते हुए नजर आते हैं। अब फैंस आज के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।
इन कंटेस्टेंट्स ने लिया है हिस्सा
इस बार शो में चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, ऐलिस कौशिक, सारा खान, हेमलता शर्मा, ईशा सिंह, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन राज, अरफीन खान, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, गुणरत्न सदावर्ते, विवियन डीसेना, शहजादा धामी और रजत दलाल ने हिस्सा लिया है।