बॉलीवुड लवर्स सुपरस्टार्स की मोस्ट अवेटेड फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस साल एक्टर क्रिसमस पर अपनी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी कर चुके हैं। खास बात है कि उनकी फिल्म का क्लैश अमिताभ बच्चन के नाती की फिल्म के साथ होगा। आइए दोनों की फिल्मों की डिटेल्स नीचे देखते हैं।
कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद से ही अपने बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी अपकमिंग फिल्म का महाक्लैश बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ के नाती अगस्ता नंदा की फिल्म से हो रहा है। दोनों ही अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं।
हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का पोस्टर जारी किया है। इसके साथ अभिनेता ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। पोस्ट के साथ कार्तिक ने लिखा, ‘मैं फिर से आ रहा हूं।’ बता दें कि फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी समीर विद्वंस ने उठाई है। यह रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा जॉनर की मूवी है, जिसे इस साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। करण जौहर की निर्मित इस मूवी में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगी।
अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस भी होगी इसी दिन रिलीज
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की इक्कीस अनाउंसमेंट के बाद से चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि यह मूवी परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है, जिसका क्लैश कार्तिक आर्यन की फिल्म के साथ 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर होगा। इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी श्रीराम राघवन ने निभाई है। वहीं, अगस्त्य के साथ लीड भूमिकाओं में सिमर भाटिया, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत नजर आएंगे। यही कारण है कि इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में खासा चर्चा देखने को मिल रही है।
