South Adda: साउथ के मशहूर एक्टर और राजनेता चिरंजीवी ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई। दरअसल उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उनके बेटे राम चरण का इस बार बेटा हो, जो उनकी विरासत को आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा उन्हें लगता है कि बेटी होगी पर मैं चाहता हूं कि बेटा ही हो।

लगता है गर्ल्स हॉस्टल का वार्डन हूं- चिरंजीवी

चिरंजीवी ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘ब्रह्मा आनंदम’ की रिलीज के कार्यक्रम में कहा कि जब मैं घर पर होता हूं तो पोतियों से घिरा होता हूं, ऐसा लगता है मैं गर्ल्स हॉस्टल का वार्डन हूं। उन्होंने कहा कि मैं घर में औरतों से घिरा रहता हूं और राम चरण से कहता हूं कि कम से कम एक बेटा तो हो जो हमारी विरासत को आगे बढ़ाए।

India’s Got Latent: समय रैना के वीडियो डिलीट करने के बावजूद बढ़ीं मुश्किलें, सभी 18 एपिसोड्स की होगी जांच, भारती सिंह से भी हो सकती है पूछताछ

चिरंजीवी ने आगे कहा कि राम चरण की बेटी मेरी आंखों का तारा है मगर डर लगता है कि कहीं फिर से लड़की ना हो जाए। चिरंजीवी ने ये बयान दिया तो लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। चिरंजीवी के फैंस भी उनके इस तरह के बयान से नाराज हैं।

यहां देखें वीडियो:

सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”इतने बड़े स्टार होकर बेटा और बेटी में फर्क कर रहे हैं, ये दुख की बात है। बेटियां भी विरासत को आगे बढ़ाती हैं।” एक ने लिखा, ”साल 2025 लग गया मगर चिरंजीवी को डर है कि उनके बेटे राम चरण को एक और बेटी ना हो जाए, ये निराश करने वाला है।”

India’s Got Latent पर हुए विवाद के बाद पहली बार सामने आया समय रैना का बयान, बताया चैनल से डिलीट कर दिए सारे वीडियोज

आपको बता दें, चिरंजीवी की दो बेटियां हैं, जिनका नाम श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला है। श्रीजा की दो बेटियां हैं जिनका नाम नविष्का, निवराती है वहीं सुष्मिता की एक बेटी है जिसका नाम समारा है। चिरंजीवी के बेटे राम चरण की एक बेटी है जिसका नाम क्लिन कारा है। राम चरण की बेटी का जन्म 20 जून 2023 को हुआ था।