Singer Chinmayi: सोशल मीडिया पर अक्सर सेलेब्स को कभी आलोचनाओं का सामना करता है तो कभी फैशन सेंस, बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है। सितारों की प्रोफाइल पर फैन्स के अश्लील और भद्दे कमेंट्स आना आम बात है। ऐसा ही कुछ हाल सिंगर चिन्मयी श्रीप्रदा के साथ हुआ। सिंगर को एक इंस्टाग्राम यूजर ने मैसेज कर न्यूड तस्वीरें भेजने की बात कही। चिन्मयी ने चुप रहने की बजाय उस शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।
Mk_the_don नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट ने सिंगर को मैसेज किया- न्यूड तस्वीरें भेजो, इसके साथ ही हर्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया। चिन्मयी ने जवाब में न्यूड लिपस्टिक के कुछ शेड्स भेजते हुए लिखा कि यह मेरे कुछ पसंदीदा न्यूड हैं। चिन्मयी के जवाब के बाद इस इंस्टाग्राम यूजर ने अपना अकाउंट ही डिलीट कर लिया है। यदि आप न्यूड लिपस्टिक के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो बता दें कि ये लिपस्टिक आपके स्किन टोन के मुताबिक होती है और अन्य लिपस्टिक की तरह अलग से नहीं दिखाई पड़ती हैं।
कुछ दिन पहले साउथसुपर स्टार महेश बाबू की पत्नी नमृता शिरोडकर ने भी अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया था। तस्वीरों में वह बिना मेकअप नजर आ रही थीं। एक इंस्टा यूजर ने नमृता की तुलना कैंसर पीड़ित से की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने यूजर को करारा जवाब दिया था। बता दें कि चिन्मयी श्रीप्रदा ने कुछ वक्त पहले तमिल संगीतकार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें इस मामले को दबाने के लिए धमकियां मिलीं और समझौता करने के भी ऑफ आए थे।

