छोटे पर्दे के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘चिड़ियाघर’ में मेंढक प्रसाद का रोल प्ले करने वाले एक्टर मनीष विश्वकर्मा कोमा से बाहर आ गए हैं।
जी हां, मेंढक यानि कि मनीष विश्वकर्मा का कुछ महीने पहले एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था, जिसके कारण वह कोमा में थे। आज मेंढक के फैन्स बेहद खुश होंगे क्योंकि उनकी दुआएं रंग ले आई और मनीष कोमा से बाहर आ गए हैं।
सूत्रों की मानें तो कोमा से बाहर आए मेंढक मनीष ने अपने घरवालों के साथ अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया।
आपको बता दें कि जून महीने में मुंबई में आरए कॉलोनी के पास मनीष की बाइक को एक बस से टक्कर लगी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं थी।
PHOTOS: ‘चिड़ियाघर’ के मेंढक को दुआओं की ज़रूरत, अस्पताल में ज़िंदगी के लिए लड़ रहा जंग
दुर्घटना के बाद पहले मनीष को केईएम अस्पताल और उसके बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां वो तब से ही कोमा में थे।