Chhichhore Box Office Collection Day 1: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘छिछोरे’ 6 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि ‘छिछोरे’ को माउथ पब्लिसिटी और पॉजिटिव रिव्यूज के कारण बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ 32 लाख रुपए की कमाई की है।

तरण ने लिखा- छिछोरे पहले दिन मजबूती के साथ खड़ी हुई है। फिल्म के शाम और रात के शोज ने अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिला। जिसका दूसरे और तीसरे दिन भी फायदा हो सकता है। वीकेंड में बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।

‘छिछोरे’ बॉक्स ऑफिस पर ‘साहो’ के मौजूद होने के बावजूद भी अच्छी कमाई कर रही है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि ‘छिछोरे’ वीकेंड में 12 करोड़ रुपए के करीब बिजनेस कर सकती है। हालांकि ‘छिछोरे’ रिलीज से पहले ऐसी चर्चा थी कि साहो के कारण फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है। साहो ने हिंदी भाषा में 8 दिनों में 120 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। अब माना जा रहा है कि वीकेंड में ‘छिछोरे’ प्रभास की ‘साहो’ को कड़ी टक्कर दे सकती है।

फिल्म की कमाई को लेकर निर्देशक नीतेश तिवारी ने कहा, ”मैं बॉक्स ऑफिस को लेकर ज्यादा दवाब महसूस नहीं कर रहा हूं। मुझे केवल एक बात की चिंता है कि दंगल से मैंने लोगों के मन जो छवि बनाई है वो इस फिल्म के जरिए भी बरकरार रखूं। बॉक्स ऑफिस की जहां तक बात यह पूरी तरह से पब्लिक पर निर्भर करता है। छिछोरे फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ के आसपास बताया जाता है।”