ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस छवि मित्तल की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। एक्ट्रेस के पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस को दी थी। अब छवि ने बताया है कि उनके सर्जरी एरिया में सूजन आ गई है। वह इससे काफी परेशान हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘पता नहीं ये सब कब खत्म होगा’।

साल 2022 में एक्ट्रेस को पता चला था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की पहली स्टेज से गुजर रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को दी थी। उस वक्त का सामना एक्ट्रेस ने हिम्मत से साथ किया। छवि को सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को कैंसर फ्री बताया था। लेकिन अब उनके सर्जरी एरिया में सूजन आ गई है। जिससे वह काफी परेशान हैं।

चार दिन पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिख रहा था कि उन्हें सीने में दर्द हो रहा है। वीडियो में वह मरहम पट्टी दोबारा करने की बात करती दिख रही थी। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था, “बायोप्सी रिपोर्ट का अभी इंतजार है…”

रातभर दर्द से परेशान रहीं एक्ट्रेस

27 अक्टूबर को छवि ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा था, “कल रात मुझे सर्जरी वाली जगह पर भारी सूजन आ गई। पता नहीं यह कब खत्म होगा। यह कभी-कभी निराशाजनक हो जाता है। लेकिन मैं रुकी हुई हूं। बायोप्सी रिपोर्ट का अभी इंजतार है…” छवि के फैंस ने उनकी पोस्ट पर चिंता जाहिर की है और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

आपको बता दें कि साल 2022 में कैंसर की जंग जीतने के बाद छवि मित्तल इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैला रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को हर छोटी बड़ी जानकारी देती रहती हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। एक बेटी जिसका नाम अरीजा है और बेटा जिसका नाम अरहम है।