फिल्म स्टार से सांसद बने रवि किशन ने हाजीपुर जंक्शन से वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने से पहले कहा कि वह करीब 20 साल बाद ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं। अभिनेता ने बुधवार (30 अक्टूबर) को यह यात्रा की है। हाजीपुर रेलवे स्टेशन के अतिथि कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद रवि किशन ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के लिए वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने पर उन्होंने यह बात कही है। बता दें कि रवि किशन छठ पूजा के एक कार्यक्रम पटना आए हुए थे। बता दें कि उत्तर भारत में छठ का पर्व 02 नवंबर को मनाया जाएगा है।
छठ मनाने जाने वाले यात्रियों का फीडबैक लेंगें रविः अभिनेता रवि किशन ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देशानुसार छठ व्रत पर रेल यात्रियों से मिलने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए वह ट्रेन से यह यात्रा कर रहे हैं। रवि किशन ने यह भी कहा कि वह इस यात्रा के दौरान यात्रियों से मिलने वाले फीडबैक से रेल मंत्री को अवगत भी कराएंगे।
Hindi News Today, 31 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
भोजपुरी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कीः फिल्म स्टार ने कहा कि भोजपुरी भाषा के विकास के लिए उसे संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल की जाय। इसे शामिल कराने के लिए लोकसभा में विधेयक लाए जाने के वास्ते उन्होंने अपनी ओर से एक प्रस्ताव भी दिया है।
‘बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा तत्पर’-रवि किशनः छठ के अवसर पर पटना में एक विशेष कार्यकर्म का आयोजन किया गया था। इसमें अभिनेता ने बाढ़ पीड़ितों पर बयान देते हुए कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री उनके लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने यह भी कहा कि वह हर तरह के साथ देने के लिए तैयार है। बता दें कि इस कार्यक्रम में सुपरस्टार पवन सिंह, अंजना सिंह, रितेश पांडे, गुंजन सिंह और निधि झा समेत कई अन्य कलाकार भी शामिल हुए थे।