Chhappak Review, Box Office collection, Deepika Padukone: फिल्म छपाक तमाम विवादों के बावजूद रिलीज तो हो गई पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की लाइफ में अभी तूफान शांत होने वाला नहीं है। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज से पहले तब सुर्खियों में आ गईं जब वह जेएनयू में चल रहे प्रोटेस्ट के समर्थन में वहां पहुंच गईं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस का एक ग्रुप उनकी मूवी के खिलाफ तो दूसरा सपोर्ट में मुहिम चला रहा था। दीपिका की इस फिल्म को विवाद में जाने का फायदा मिले या नहीं मिले पर उनकी लाइफ में अभी शांति नहीं आने वाली। वजह है उन पर चल रही शनि की महादशा। छपाक मूवी के बाद क्या होगा उनकी लाइफ में? क्या आगे भी उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा? इन्हीं सब सवालों के जवाब के लिए एस्ट्रोलॉजर गौरव मित्तल उनकी राशि पर विश्लेषण किया।

गौरव मित्तल दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म को लेकर भविष्यवाणी कर बताते हैं कि साल 2020 उन्हें कितनी सक्सेस मिलेगी। उन्होंने ये भी बताया कि दीपिका का शनि भारी है और इसी वजह से उन्हें आगे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

गौरव मित्तल कहते हैं- ‘मैंने देखा कैसे दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं क्योंकि वह जेएनयू गई थीं। सोशल मीडिया पर कई तरह के हैशटैग्स चल रहे हैं। कई हैशटैग में दीपिका का बॉयकॉट हो रहा है। तो किसी में फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की बात की जा रही है।’

दीपिका का ये साल कैसा जानेवाला है इस बारे में बात करें तो..

नाम- दीपिका पादुकोण (Name: Deepika Padukone)
नेम नंबर: 8+2=1
जन्मदिन: रविवार, 5 जनवरी, 1986
लकी नंबर=5
लाइफ पाथ नंबर: 3
जन्म का समय: 02:39:00
जन्मस्थान: Copenhagen

‘दीपिका 34 साल पूरे कर चुकी हैं और अब 35 में चल रही हैं। तो उनकी एज का नंबर 8 है। इस वक्त उनकी महादशा-शनि शुरू हो चुका है (25 सितंबर से 2019 से)। इस वक्त उनके शनि की अंतर दशा प्रत्यंतर दशा है।’

फिल्म का नाम- छपाक(chhapaak)
नाम का नंबर- 26=8
रिलीज की तारीख- 10 जनवरी 2020।

इसमें ज्यादातर नंबर हैं 1,2,4 और 6। दीपिका के लगन चार्ट के हिसाब से कोई भी ग्रह अपने घर में नहीं बैठा हुआ है। दीपिका मांगलिक हैं और उनका शनि मंगल पर ही बैठा है। उनका चंद्र, केतु में बैठा है और मंगल शुक्र ग्रह में बैठा है। जो कि मां की तरफ से पित्र दोष दे रहा है।

दीपिका के ग्रहों में हालिया चंद्र दिशा 18 जनवरी तक रहेगी। अब शनि और चंद्र मिलकर विश दोष उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे में साल 2020 में उनके लिए नंबर 2 इंपेक्टफुल है। जो कि फीमेल/ एक्टिंग कैरेक्टरिस्टिक को दर्शाता है। यही शनि की वजह से परेशानियां उत्पन्न करेगा जो कि दीपिका की छवि पर प्रहार करेगा।

18 जनवरी से 28 जनवरी तक ये दशा मंगल की तरफ बढ़ेंगी। अभी क्योंकि मंगल शनि पर जा बैठा है ऐसे में इन परेशानियों का सामना दीपिका को करना पड़ रहा है। दीपिका का एज नंबर 5 था जो कि अभी 8 हो गया है।

ऐसे में अभी उन्हें और भी बहुत कुछ देखना पड़ सकता है। उन्हें अपोजिशन और मोब अटैक भी झेलना पड़ सकता है। साथ ही साथ टेंपरेरी फिल्म बैन प्रदर्शन भी उन्हें झेलने पड़ सकते हैं। 24 तारीख के बाद सब कुछ सामान्य होने की संभावना है।