Chhapaak Movie Review, Rating, Box Office Collection LIVE Updates: दीपिका पादुकोण की फिल्म Chhapaak 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की स्पेेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसे देखने के लिए सेलेब्स और फिल्म क्रिटिक पहुंचे। फिल्म देख कर हर कोई कह रहा है कि क्या फिल्म बनाई है। इस फिल्म को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज से पहले ही क्रिटिक्स ने इस फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स से नवाज दिया है।
कुछ क्रिटिक्स तो कह रहे हैं कि फिल्म को और भी स्टार्स मिलने की उम्मीद है। ऐसे में कल यानी रिलीज के बाद पता चलेगा कि क्या दीपिका पादुकोण की फिल्म को 5 में से 5 स्टार्स मिले या नहीं। लोगों को इस फिल्म से काफी एक्सपेक्टेशन हैं। फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी हैं जिन्हें कई सारी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल और टीवी सीरियल्स में एक्ट करते हुए देखा गया है।
कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका शाइन कर रही हैं। विक्रांत की अदाकारी भी जमी हुई लग रही है। इस इंपेक्टफुल फिल्म को देख कर लोग इमोशनल हो रहे हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। वहीं दीपिका की तारीफें हो रहीहैं और उन्हें मालती केकिरदार को पर्दे पर उतारने के लिए हिम्मतवाली कहा जा रहा है। जानिए और क्या क्या बोला जा रहा है फिल्म छपाक और दीपिका के बारे में:-
Highlights
फिल्म में जैसे ही मालती पर तेजाब फेंका जाता है उसपर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस ट्विटर पर कह रहे हैं कि- मैं तो दंग रह गया देखकर। वहीं फिल्म में मालती के जिंदगी जीने के तरीृके और उनके जज्बे की भी खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म देख कर हर कोई कह रहा है कि क्या फिल्म बनाई है। इस फिल्म को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज से पहले ही क्रिटिक्स ने इस फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स से नवाज दिया है। दीपिक की फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों में अपना प्रभाव छोड़ती नजर आई। इसके बाद माउथ वर्ड के चलते अब फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
दीपिका की फिल्म दर्शकों को अंदर तक झंझोरती दिख रही है। मालती का जीवन की तरफ दृष्टिकोण लोगों में नया उत्साह भर रहा है जो दीपिका फैंस को प्रेरणा दे रहा है।
फिल्म के ट्रेजिडी वाले सीन में दीपिका की एक्टिंग को देख कर हर कोई हैरान है। दीपिका पादुकोण की अदाकारी को खूब सराहा जा रहा है। फैंस फिल्म के हिला देने वाले सीन पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं।
अपर्णा ने लिखा कि छपाक देखने के बाद की घटनाओं से काफी परेशान हूं। मुझे अपनी पहचान को बचाने और अपनी ईमानदारी को बनाए रखने के लिए कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर किया गया।
डायरेक्टर मेघना गुलजार किसी भी बड़ी से बड़ी कहानी को आराम और सलीके से जनता के सामने परोसना जानती हैं। छपाक जैसी दर्दनाक कहानी को बहुत खूबसूरती से बड़े पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म का डायरेक्शन बहुत उम्दा है।
तरण आदर्श ने फिल्म छपाक को देख कर अपने वन वर्ड रिव्यू में कहा है- 'पावरफुल। फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि कुछ कहानियों को बयां करना चाहिए। कुछ ईशू को समाज के आगे लाना चाहिए। फिल्म में सशक्तिकरण है। गट्स हैं। मास्टर परफॉर्मेंस है ये। दीपिका और मेघना गुल्जार वाह। छपाक रिव्यू।'
फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भुमिका निभा रही हैं। दीपिका ने बड़े पर्दे पर मालती के किरदार को बखूबी निभाया है जिसे देखकर दर्शकों में दर्द के साथ ही खुशी भी पैदा होती है।
लक्ष्मी अग्रवाल पर जिस शख्स ने एसिड फेककर हमला किया था उसका नाम नईम खान था, जिसे गुड्डृ कहकर बुलाया जाता था। हालांकि अब बताया जा रहा है कि दीपिका की फिल्म में इस हमलावार का नाम नईम से बदलकर राजेश कर दिया है, जिससे हिंदू संगठन वाले फिल्म का विरोध कर रहे हैं।
छपाक में एसिड अटैकर का नाम बदलकर फिल्म और भी ज्यादा विवादों में आ गई है। वहीं दूसरी ओर न्यूजलॉन्ड्री के सीईओ अभिनंदन सेखरी का ट्वीट मिला। इसमें उन्होंने लिखा है कि, मैंने फिल्मी की स्क्रीनिंग देखी है। इसमें हमलवार का धर्म नहीं बदला गया।
दीपिका की फिल्म छपाक फिल्म कहानी चुराने को लेकर भी विवाद काफी जोरों पर है। बता दें कि लेखक और फिल्मकार राकेश भारती ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के करके 'छपाक' के मेकर्स द्वारा उनकी कहानी चुराए जाने के आरोप लगाया है। उन्होंने अपने वकील अशोक सरावगी के साथ फिल्म रिलीज से पहले उन्हें कहानी का श्रेय देने की मांग की थी।
कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश राज्य में छपाक के टैक्स फ्री करने के बाद कांग्रेस पार्टी निशाने पर आ गई है। लोगों ने पहले छपाक का बहिष्कार किया और अब कांग्रेस बहिष्कार जैसे पोस्ट लिखकर पार्टी को आड़े हाथों लिया है।
छपाक को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। Office Of Kamal Nath के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है उसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।
वकील अपर्णा भट्ट और शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता संजय पारिख ने कहा, "यदि किसी व्यक्ति द्वारा दिए गए योगदान के आधार पर वादा किया जाता है, तो काम को स्वीकार करने की भी जरूरत होती है। मुझे पैसे की चिंता नहीं है, मैं बस श्रेय देने की मांग कर रहा हूं।"
कोर्ट ने दीपिका की फिल्म छपाक के प्रोड्यूसर को नोटिस भेजा है। यह नोटिस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट की दायर याचिका पर दिया गया है। अपर्णा का कहना है कि उन्हें फिल्ममेकर्स ने छपाक में कोई क्रेडिट नहीं दिया है।
छपाक को लेकर एक यूजर ने लिखा, "आप क्रोनोलॉजी को समझिए। छपाक फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। वास्तविक जीवन में जिसने एसिड फेंका था उसका नाम नदीम खान था। फिल्म में हमलावर का नाम बदल कर हिंदू नाम राजेश कर दिया गया। ऐसे में दीपिका का जेएनयू जाना आश्चर्यजनक नहीं है।"
जेएनयू हिंसा के बाद फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कैंपस जाकर आंदोलनरत छात्रों को समर्थन देने के बाद घमासान मचा है। भाजपा के तमाम समर्थकों ने जहां दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताकर उनकी आने वाली फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने भी फिल्म छपाक को साढ़े तीन स्टार रेटिंग्स दिए हैं। साथ ही दीपिका की एक्टिंग की तारीफें करते हुए कहा गया है कि दीपिका ने सॉलिड परफॉर्मेंस दिया है।
छपाक के लिए ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने क्या बोला जानें.. फिल्म को पावरफुल बताया गया। साथ ही इसे 3.5 स्टार्स दिए गए हैं।
दीपिका के हेटर्स उन्हें लपेटे में लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि दीपिका को ब्रेव क्यों कहा जा रहा है। कुछ लोगों को तकलीफ है कि दीपिका जेएनयू के प्रोटेस्ट मेंशामिलहोने क्यों गई थीं। ऐसे में उनपर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
दीपिका पादुकोण की फिल्म जिसने भी देखी है वह लोग अब इस फिल्म को 4.5 रेटिंग्स मिलने के इंतजार में हैं। इस फिल्म से इतनी हाई एक्सपेक्टेशन है। कहानी अच्छी है, कैरेक्टर्स अच्छे हैं, स्टार्स कास्ट शानदार है. सभी कुछ अच्छा है फिल्म में। दर्शकों के लिए ये फिल्म एक स्ट्रॉन्ग मैसेज के साथ, बेहतरीन एंटरटेनिंग फिल्म बनकर उभरी है।
दीपिका की फिल्म को हर तरफ से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। लेकिन कुछ लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दीपिका की फिल्म को इतना पसंद किया जा रहा है? कुछ लोग कह रहे हैं कि दीपिका की फिल्म का बहिष्कार करो। किसी ने तरण आदर्श से सवाल किया कि 'तुम ही थे ना दबंग 3 को 4 स्टार्स देने वाले?' यानी कि क्रिटिक्स पर भी शक जताया जा रहा है कि फिल्म छपाक को भी ऐसेस ही फेक रिव्यूज मिल रहे हैं।
तरण आदर्श ने फिल्म छपाक को देख कर अपने वन वर्ड रिव्यू में कहा है- 'पावरफुल। फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि कुछ कहानियों को बयां करना चाहिए। कुछ ईशू को समाज के आगे लाना चाहिए। फिल्म में सशक्तिकरण है। गट्स हैं। मास्टर परफॉर्मेंस है ये। दीपिका और मेघना गुल्जार वाह। छपाक रिव्यू।'