Chhapaak : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक छपाक ने पहले दिन लगभग 4.75 करोड़ का बिजनेस किया है। जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साह था लेकिन इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ पर वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय दिए बिना इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। वकील अपर्णा भट्ट ने कानूनी लड़ाई में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का प्रतिनिधित्व किया है। जज प्रतिभा एम. सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि यह प्रतिबंध 15 जनवरी से मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर लागू हो जाएगा, वहीं अन्य माध्यमों पर यह रोक 17 जनवरी से लागू होगी।

दीपिका की ये फिल्म मुख्यधारा की बॉलीवुड फिल्मों से काफी अलग है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भुमिका निभा रही हैं। दीपिका ने बड़े पर्दे पर मालती के किरदार को बखूबी निभाया है जिसे देखकर दर्शकों में दर्द के साथ ही खुशी भी पैदा होती है।छपाक को लेकर काफी विवाद हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके विरोध के बाद अब खबर आ रही है कि अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म के खिलाफ पोस्टर लगा डाले हैं। द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में हिंदूवादी संगठनों ने शहर भर में ऐसे पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है कि अगर फिल्म देखने का मन बना रहे हो तो पहले अपना इंश्योरेंस करा लो। यह पोस्टर दीपिका के जेएनयू में छात्रों को सपोर्ट करने की नाराजगी के तौर पर लगाए गए हैं। बता दें पोस्टर्स में अखंड भारत हिंदू सेना के पंकज पंडित और दीपक शर्मा के नाम और फोटो भी दिए गए हैं।

Tamilrockers पर लीक हो गई दीपिका पादुकोण की छपाक, ऐसे ऑनलाइन देख रहे लोग

फिल्म के फर्स्ट हाफ के मुकाबले सेकेंड हाफ काफी मजबूत है। वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म शरीर से ज्याद मन की खूबसूरती की बात करती है और एसिड अटैक जैसे संवेदनशील मुद्दे को बहुत ही सिंपल तरीके से बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करती हुई नजर आती है। मेघना गुलजार ने अपने निर्देशन का एक बार फिर से लोहा मनवाया है वहीं विक्रांत मेस्सी अपनी भूमिका में दमदार नजर आए। फिल्म का एक सीन काफी शानदार था जिसमें एक सीन में दीपिका, विक्रांत से कहती हैं कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि एसिड मुझपर नहीं आप पर फेंका गया है।

 

फिल्म: छपाक (Chhapaak)

कलाकार: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), विक्रांत मैसी (Vikrant Messy)

निर्देशक: मेघना गुलजार (Meghna Gulzar)
Rating: 3.5

Live Blog

23:31 (IST)11 Jan 2020
पंजाब में एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाओं को दिखाई गई 'छपाक'

पंजाब सरकार ने शनिवार को एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए जीरकपुर में दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा, "मैं ऐसे हमले की सूरत में एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा प्रदर्शित बहादुरी और साहस को सलाम करती हूं।

23:06 (IST)11 Jan 2020
पंजाब सरकार ने छपाक की रखी स्पेशल स्क्रीनिंग

पंजाब सरकार ने एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए जीरकपुर में दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस दौरान राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा- ‘मैं ऐसे हमले की सूरत में एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा प्रदर्शित बहादुरी और साहस को सलाम करती हूं’। सरकार महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठा रही है।

22:44 (IST)11 Jan 2020
अजय देवगन ने क्या बोला दीपिका के जेएनयू मसले पर

अजय देवगन ने दीपिका के जेएनयू वाले मसले पर बात करते हुए कहा कि हर शख्स को अपनी सोच रखने और अपना काम करने का हक है। मैं कोई नहीं होता हूं यह कहने के लिए कि किसी ने सही किया है या गलत किया है। मुझे अपने आप में ही बहुत कम वक्त मिलता है तो दूसरे क्या कर रहे हैं, ये देखने का। आप कुछ करना चाहते हैं, यह आपकी मर्जी है।

22:14 (IST)11 Jan 2020
दीपिका के मेकओवर की हो रही तारीफ

दीपिका पादुकोण की फिल्म में उनके लुक मेकओवर को लेकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये फिल्म दीपिका के करियर ही बेस्ट फिल्म होने वाली है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका निभा रही हैं।

21:38 (IST)11 Jan 2020
खुद के किरदार में दीपिका को देख खुश हुईं थी लक्ष्मी

फिल्म के रिलीज से पहले लक्ष्मी ने कहा था कि वह खुश हैं कि दीपिका उनका किरदार निभा रही हैं। मुझे उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है । मुझे विश्वास है वो बहुत अच्छा करेंगी ।' 

20:31 (IST)11 Jan 2020
ऑनलाइन लीक हुई दीपिका की छपाक

दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म छपाक शुक्रवार को देशभर में रिलीज कर दी गई है। दीपिका के फैंस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं वहीं अब उनके लिए फिल्म से जुड़ी बुरी खबर आ गई है। रिलीज के दूसरे दिन ही तमिल रॉकर्स ने फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। पहले दिन फिल्म ने 4 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसी दिन अजय देवगन की तान्हाजी भी रिलीज हुई थी जिसने छपाक से चारगुना कमाई की है।

19:23 (IST)11 Jan 2020
क्या है छपाक की कहानी, किससे है प्रेरित

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिस पर सिरफिरे आशिक ने तेजाब फेंक दिया। जी हां! रीयल लाइफ में लक्ष्मी की सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है छपाक। इस फिल्म में इसका किरदार निभा रहीं दीपिका मालती के नाम से हैं। मालती अग्रवाल पर एसिड अटैक होता है। उसका पूरा चेहरा जल जाता है और जिंदगी बर्बाद।

18:38 (IST)11 Jan 2020
राजस्थान में भी छपाक हुई टैक्स फ्री

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद दीपिका की छपाक राजस्थान में भी टैक्स फ्री हो चुकी है। अब फिल्म को कुल तीन राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म में न सिर्फ दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया है बल्कि वह इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। 

17:30 (IST)11 Jan 2020
दिल्ली हाईकोर्ट ने छपाक पर लगाई रोक

दिल्ली हाईकोर्ट  ने दीपिका पादुकोण  की फिल्म  'छपाक' पर वकील अपर्णा भट्ट  को श्रेय दिए बिना  इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। वकील अपर्णा भट्ट ने कानूनी लड़ाई में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का प्रतिनिधित्व किया है। जज प्रतिभा एम. सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि यह प्रतिबंध 15 जनवरी से मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर लागू हो जाएगा, वहीं अन्य माध्यमों पर यह रोक 17 जनवरी से लागू होगी।

16:22 (IST)11 Jan 2020
एसिड हमले की शिकार युवतियां नजर आ रही हैं फिल्म में...

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में एसिड हमले की शिकार युवतियां भी नजर आ रही हैं। फिल्म में एसिड हमले की शिकार युवतियों को अभिनय का मौका मिलने पर दर्शकों ने खुशी जाहिर की। फिल्म के बहिष्कार को कई दर्शकों ने राजनीति करार देकर फिल्म से सबक लेने की बात कही है।

15:45 (IST)11 Jan 2020
क्रिटिक्स से मिल रहे हैं पॉजीटिव रिव्यू

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों के पॉजीटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। लोग फिल्म की कहानी को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं।

15:04 (IST)11 Jan 2020
कम स्क्रीन्स के बावजूद अच्छी कमाई

फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन की तानाजी छपाक से कहीं आगे है स्क्रीन्स के मामले में भी जहां तानाजी को 4540 स्क्रीन्स मिले, वहीं छपाक को भारत में 1700 और विदेश में 460 स्क्रीन्स के साथ 2160 स्क्रीन्स मिले।

14:27 (IST)11 Jan 2020
फिल्म की कमाई में होगी बढ़ोतरी..

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को 'राजस्थान', 'मध्य प्रदेश', 'छत्तीसगढ़' और पुडुचेरी में टैक्स फ्री कर दिया है। जानकारों की मानें तो वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

13:41 (IST)11 Jan 2020
वीकेंड पर फिल्म के बेहतर करने की उम्मीद

छपाक ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ठीक-ठाक कमाई करते हुए 4.77 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से फैंस में इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्रिटिक्स और दर्शक दोनों को ही ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। वीकेंड पर फिल्म के बेहतर करने की उम्मीद की जा रही है।

13:07 (IST)11 Jan 2020
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने किया ट्वीट

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर छपाक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है। छपाक ने पहले दिन 4.77 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन छपाक के लगभग 4-5 करोड़ तक के कलेक्शन की उम्मीद की गई थी।

12:29 (IST)11 Jan 2020
रणवीर ने किया ट्वीट..

रणवीर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है कि मेघना तुम्हारी फिल्म लोगों को उम्मीद और ताकत देती है। ये आपको इंसानियत की अच्छाई और बुराई दोनों दिखाती है। यह उस मुद्दे को बताती है जिसके बारे में हमने आजतक सिर्फ सुना है लेकिन कभी उसे अच्छी तरह समझ नहीं पाए। यह कहानी आपको अंदर तक हिला देती है और उसके बाद आपको एक हीरो की तरह उठाता है जब तक आपके इमोशंस उभरकर ना आ जाए। तलवार, राजी और अब छपाक...ब्रावो!'

11:58 (IST)11 Jan 2020
एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी बखूबी ढंग से पर्दे पर आई नजर...

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित कहानी में दर्शक को ऐसी पीड़ित लड़कियों के हालातों के बारे में पता चलता है। इस फिल्म के जरिए आपको लड़कियों की उस परेशानी का पता चलता है जिसे समाज में नजरअंदाज कर दिया जाता है। 

11:13 (IST)11 Jan 2020
दीपिका के लुक पर फैंस कर रहे हैं रिएक्ट

दीपिका पादुकोण की फिल्म में उनके लुक मेकओवर को लेकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये फिल्म दीपिका के करियर ही बेस्ट फिल्म होने वाली है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका निभा रही हैं।

10:42 (IST)11 Jan 2020
फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों के पॉजीटिव रिव्यूज मिले

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों के पॉजीटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। लोग फिल्म की कहानी को काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं।

10:12 (IST)11 Jan 2020
इस वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को 'राजस्थान', 'मध्य प्रदेश', 'छत्तीसगढ़' और पुडुचेरी में टैक्स फ्री कर दिया है। जानकारों की मानें तो वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

09:41 (IST)11 Jan 2020
बतौर प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म

छपाक से दीपिका पादुकोण ने प्रोडक्शन में भी कदम रखा है। बतौर प्रोड्यूसर ये उनकी पहली फिल्म है। हालांकि रिलीज से पहले ये फिल्म कई कॉन्ट्रोवर्सी का भी हिस्सा बनी।

09:10 (IST)11 Jan 2020
कोर्ट का सवाल: ‘छपाक’ में एसिड अटैक की पीड़िता की वकील को क्रेडिट क्यों नहीं?

दिल्ली HC ने शुक्रवार को दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ''छपाक'' के निर्माताओं से सवाल किया कि उन्होंने एसिड हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील को उनसे ली गयी जानकारी के लिए श्रेय क्यों नहीं दिया। फिल्म ''छपाक'' लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है और यह शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रर्दिशत हुई।

कोर्ट ने फॉक्स स्टार स्टूडियो की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान फिल्म के निर्माता और निर्देशक से सवाल किया। याचिका में अदालत के गुरुवार के आदेश को चुनौती दी गयी है जिसमें अधिवक्ता अपर्णा भट्ट के योगदान को देखते हुए उन्हें श्रेय देने को कहा गया था।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम ंिसह ने याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया और कहा कि अदालत शनिवार सुबह फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने सवाल किया कि वकील को श्रेय देने में क्या कठिनाई है और निर्माता उनसे जानकारी मांगने क्यों गए थे। इस पर फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील संदीप सेठी ने कहा कि पक्षों के बीच कोई अनुबंध नहीं था और जानकारी मांगने से उन्हें श्रेय देने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।

08:54 (IST)11 Jan 2020
दोनों फिल्मों को कितनी स्क्रीन्स मिली? देखें

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि छपाक और तानाजी भारत और विदेशों में कितनी स्क्रीन्स मिली हैं। उन्होंने बताया कि तानाजी: द अनसंग वॉरियर को भारत में 3880 (2D और 3D; हिंदी और मराठी भाषा में) स्क्रीन्स मिली हैं। विदेश में इस फिल्म को 660 स्क्रीन्स मिली हैं। वहीं दीपिका पादुकोण की छपाक को भारत में 1700 स्क्रीन्स और विदेशों में 460 स्क्रीन्स मिली हैं।

08:24 (IST)11 Jan 2020
'छपाक' से आगे निकली 'तानाजी द अनसंग वॉरियर'

फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।

08:00 (IST)11 Jan 2020
पिछले कुछ सालों में रिलीज़ हुई वुमन ओरिएंटेड फ़िल्मों के ओपनिंग कलेक्शंस इस प्रकार हैं-

- वीरे दी वेडिंग (2018)- 10.70 करोड़- सोनम कपूर, करीना कपूर
- द डर्टी पिक्चर (2015)- 9.35 करोड़- विद्या बालन
- मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी- 8.75 करोड़- कंगना रनौत
- डियर ज़िंदगी (2016)- 8.75 करोड़- आलिया भट्ट
- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015)- 8.75 करोड़- कंगना रनौत

00:10 (IST)11 Jan 2020
पटना में भी हुआ फिल्म का विरोध

बिहार की राजधानी पटना में भी कई संगठनों ने फिल्म का विरोध किया। मामले की गंभीरतो को समझते हुए पुलिस प्रोटेक्शन के बीच फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। पटना के कई सिनेमाघरों में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

23:20 (IST)10 Jan 2020
अलीगढ़ में छपाक के खिलाफ लगे धमकी भरे पोस्टर

छपाक को लेकर काफी विवाद हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके विरोध के बाद अब खबर आ रही है कि अलीगढ़ में हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म के खिलाफ पोस्टर लगा डाले हैं। द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में हिंदूवादी संगठनों ने शहर भर में ऐसे पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है कि अगर फिल्म देखने का मन बना रहे हो तो पहले अपना इंश्योरेंस करा लो। यह पोस्टर दीपिका के जेएनयू में छात्रों को सपोर्ट करने की नाराजगी के तौर पर लगाए गए हैं। बता दें पोस्टर्स में अखंड भारत हिंदू सेना के पंकज पंडित और दीपक शर्मा के नाम और फोटो भी दिए गए हैं।

22:11 (IST)10 Jan 2020
छपाक को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स

छपाक फिल्म रिलीज हो गई। इसके साथ ही अजय देवगन की तान्हाजी और रजनीकांत की दरबार भी रिलीज हुई है। छपाक देखने दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं और फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इमोशन के स्तर पर यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।

21:29 (IST)10 Jan 2020
दीपिका के खिलाफ सरकार ने ये लिया फैसला

द प्रिंट की रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को दीपिका पादुकोण का एक प्रमोशनल वीडियो रिलीज होना था। दीपिका मंगलवार को जेएनयू पहुंची थीं। यही वजह बना जिसके बाद इस वीडियो को ड्रॉप कर दिया गया है।  रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे इस बारे में बात की है। गुरुवार को मंत्रालय की ओर से इस पर सफाई दी गई।

20:42 (IST)10 Jan 2020
सपा के नेताओं ने कहा-देखेंगे छपाक

'ट्विटर पर छपाक का बॉयकाट करने के बाद इसको देखने के समर्थन में कई राजनीतिक दल आ गए। कांग्रेस के बाद सपा नेत नेता अर्जुन ठाकुर व रंजीत चौधरी ने कहा कि अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ छपाक फिल्म देखने जाएंगे। अगर किसी ने रोकने की कोशिश की तो अच्छा नहीं होगा। दीपिका पादुकोण ने बेटियों के संघर्ष व उनको बढ़ावा देने के लिए फिल्म बनाई है। 

20:22 (IST)10 Jan 2020
मध्यप्रदेश में छपाक के फ्री बांटे गए टिकट

जेएनयू में दीपिका के पहुंचने के बाद उनकी फिल्म का लोग बॉयकाट करते नजर आए वहीं कांग्रेस की छात्रसंघ इकाई ने मध्यप्रदेश में थिएटर के बाहर छपाक की फ्री टिकट बाटते नजर आए।

19:53 (IST)10 Jan 2020
दुनियाभर में इतने स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है छपाक

दीपिका पादुकोण की रिलीज हुई फिल्म छपाक को भारत में 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं विदेशों में 460 स्क्रीन्स मिली हैं। कुल मिलाकर छपाक को 2160 स्क्रीन्स मिली हैं।

19:21 (IST)10 Jan 2020
मेघना गुलजार के डायरेक्श की हो रही तारीफ
18:56 (IST)10 Jan 2020
विक्रांत ने जीता फैंस का दिल

फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे एक्टर विक्रांत मैसे की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस विक्रांत के अभिनय से काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। मालूम हो कि विक्रांत इससे पहले वेब सीरीज मिर्जापुर में भी नजर आए थे।

18:17 (IST)10 Jan 2020
बीजेपी के प्रवक्ता तजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने बांटे फ्री टिकट

तजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने #TanhajiChallenge शुरू किया है। इस चैलेंज के तहत बग्गा ने 10 लोगों को 'तानाजी' के फ्री टिकट दिए हैं। बग्गा ने ऑनलाइन टिकट बुक करके उनके स्क्रीनशॉट भी ट्विटर पर शेयर किए हैं।

17:34 (IST)10 Jan 2020
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा वो भी देखेंगे फिल्म छपाक

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि समय मिलने पर वो भी फिल्म 'छपाक' देखना चाहेंगे। जेएनयू जाने के बाद बीजेपी नेताओं के निशाने पर आईं दीपिका पादुकोण की फिल्म ऐसिड अटैक सर्वाइवर्स की कहानी है।

17:05 (IST)10 Jan 2020
बीजेपी नेता ने कसा तंज

मध्य प्रदेश सरकार में छपाक के टैक्स फ्री करने पर गोपाल भार्गव ने कहा है कि अगर ये पॉर्न फिल्म भी होती तो मध्य प्रदेश सरकार इसको भी टैक्स फ्री कर देती। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक पीड़िता की जिदंगी पर आधारित फिल्म है। मालूम हो कि कांग्रेस शासित प्रदेश मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है।

16:29 (IST)10 Jan 2020
दीपिका पादुकोण के मेकओवर को लेकर फैंस कर रहे हैं रिएक्ट

दीपिका पादुकोण की फिल्म में उनके लुक मेकओवर को लेकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये फिल्म दीपिका के करियर ही बेस्ट फिल्म होने वाली है। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका निभा रही हैं।

15:51 (IST)10 Jan 2020
रणवीर सिंह को पसंद आई छपाक

रणवीर सिंह को छपाक फिल्म काफी पसंद आई है। रणवीर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है कि मेघना तुम्हारी फिल्म लोगों को उम्मीद और ताकत देती है। ये आपको इंसानियत की अच्छाई और बुराई दोनों दिखाती है। यह उस मुद्दे को बताती है जिसके बारे में हमने आजतक सिर्फ सुना है लेकिन कभी उसे अच्छी तरह समझ नहीं पाए। यह कहानी आपको अंदर तक हिला देती है और उसके बाद आपको एक हीरो की तरह उठाता है जब तक आपके इमोशंस उभरकर ना आ जाए। तलवार, राजी और अब छपाक...ब्रावो!'

15:13 (IST)10 Jan 2020
केआरके नहीं करेंगे छपाक को प्रमोट

केआरके का कहना है कि छपाक को डायरेक्टर मेघना गुलजार ने अवॉर्ड्स के लिए बनाया है रिवॉर्ड्स के लिए नहीं. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- बीती रात मैंने मेघना गुलजार और दीपिका का इंटरव्यू देखा। उन्होंने कहा कि छपाक अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए नहीं है। ये फिल्म सिर्फ अवॉर्ड्स के लिए है लेकिन मुझे तो बॉक्स ऑफिस रिवॉर्ड्स पसंद है। इसलिए मैं छपाक नहीं देख रहा हूं ना ही मैं इसका रिव्यू करूंगा।