Chhapaak Box Office Collection Day 8: दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक बेहतरीन कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी और धीमी गति से बॉक्स ऑफिस पर अपना सफर जारी रखे हुए है। बॉक्स ऑफिस पर छपाक के कलेक्शन की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। कम बजट में बनी फिल्म छपाक ने 7 दिन के भीतर 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। छपाक ने शुक्रवार को लगभग 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

जानकारों के मुताबिक फिल्म छपाक की कमाई में हो सकता है कि शनिवार को थोड़ी बहुत बढ़ोतरी देखी जाए लेकिन इस बात की कम ही उम्मीद है कि फिल्म इस वीकेंड पर 50 करोड़ के आकड़े को छू पाएगी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 4 करोड़ 77 लाख रुपए का बिजनेस किया। शनिवार को फिल्म ने कमाए थे- 6 करोड़ 90 लाख रुपए। रविवार को फिल्म ने कलेक्ट किए- 7 करोड़ 35 लाख रुपए। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 2 करोड़ 35 लाख रुपए। मंगलवार को छपाक का कलेक्शन रहा- 2 करो़ड़ 55 लाख रुपए। गुरुवार को 1 करोड़ 85 लाख रुपए की कमाई की थी।

बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सरवाइवर मालती की भूमिका में नजर आ रही हैं। दीपिका के अलावा इस फिल्म में विक्रांत मैसे और मधुरजीत सर्गी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

Live Blog

Highlights

    12:17 (IST)18 Jan 2020
    लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी ने देखी छपाक

    लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी बेटी पीहू के साथ "छपाक" देखी और इस फिल्म के लिए वह कैसी प्रतिक्रिया देंगी, इस बारे में उन्हें कोई अंदाजा नहीं था। हालांकि पीहू ने फिल्म को अंत तक देखा। पीहू ने भी एक-एक कर अपने सभी सवाल पूछे, जिनके जवाब लक्ष्मी अग्रवाल ने दिया।

    11:30 (IST)18 Jan 2020
    विक्रांत मैसी के सितारे बुलंदी पर

    विक्रांत मैसी अभिनीत ‘कार्गो’ अमेरिका के साउथ बॉय साउथवेस्ट फेस्टिवल के 2020 वें संस्करण में प्रदर्शित की जाएगी। आरती कड़व द्वारा निर्देशित इस साइंस फिक्शन फिल्म में मैसी की 'मिर्जापुर' की सह-कलाकार श्वेता त्रिपाठी और अभिनेता नंदू माधव भी हैं।

    11:28 (IST)18 Jan 2020
    दीपिका को लेकर कंगना ने कही बड़ी बात

    कंगना ने दीपिका को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि वो अपनी लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर रही हैं, जो कि वो कर सकती हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि वो क्या कर रही हैं। वो क्या कर रही हैं इस पर मेरी राय रखना सही नहीं होगा। उन्हें क्या करना चाहिए ये मैं तय नहीं करूंगी, मैं सिर्फ ये तय कर सकती हूं कि मुझे क्या करना है।

    11:26 (IST)18 Jan 2020
    दीपिका पादुकोण ने दिया बड़ा बयान

    दीपिका पादुकोण के द्वारा एसिड सेल रिएलिटी चैक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहाहै जिसमें दीपिका अपनी टीम को सेट कर उन्हें अलग अलग जगह ये देखने के लिए भेजती हैं कि कहां कहां कितनी आसानी से तेजाब मिल सकता है या खरीदा जा सकता है। जबकि इस पर सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया है कि तेजाब किसी भी दुकान में आसानीसे उपलब्ध नहीं कराया जा सकता। लेकिन दीपिका ये देख कर चौैंक जाती हैं कि तेजाब मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो रहाहै। 

    11:25 (IST)18 Jan 2020
    आलोक दीक्ष‍ित के किरदार में नजर आ रहे हैं...

    मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी का किरदार निभाया है जबकि विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर आलोक दीक्ष‍ित का रोल प्ले किया है।

    11:25 (IST)18 Jan 2020
    सोशल अवेयरनेस से जुड़ी है छपाक

    फिल्म छपाक सोशल अवेयरनेस से जुड़ी है। फिल्म के अंत में ये एक प्यारा संदेश देती है कि इंसान की खूबसूरती उसके चेहरे में नहीं बल्कि उसके दिल में होती है।