Chhaava Advance Booking Day 1: ऐसा लगता है कि विक्की कौशल की ऐतिहासिक महाकाव्य छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है कि इसकी ओपनिंग धमाकेदार होने वाली है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार की सुबह तक एडवांस बुकिंग से 8.88 करोड़ रुपये कमा लिए थे और दोपहर तक इसका आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंच चुका है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म के 3.18 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं और पूरे देश में फिल्म के 11,133 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।
एडवांस बुकिंग का एक बड़ा हिस्सा जो 8.48 करोड़ रुपये है, हिंदी 2डी फॉर्मेट से आया है। इससे पता चलता है कि हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को खूब देखा जाने वाला है। इसके अलावा IMAX 2D वर्जन ने 29.41 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ है। जबकि ICE और 4DX वर्जन की बात करें तो इनसे कुल मिलाकर 10 लाख रुपये से अधिक का कलेक्शन हुआ है।
महाराष्ट्र में फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट खरीदे गए हैं। एडवांस बुकिंग के कुल कलेक्शन में सबसे अधिक महाराष्ट्र के शहरों से हुआ है, जो 5.67 करोड़ है। इससे ये पता चल रहा है कि ये फिल्म सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखी और पसंद की जाएगी।
इस फिल्म से हो रही टक्कर
इस मजबूत शुरुआत के बावजूद, ‘छावा’ की टक्कर मार्वल के सुपरहीरो शो ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ से होने वाली है। ये फिल्म भी, जो 14 फरवरी को ही रिलीज हो रही है। हालांकि ‘छावा’ इस वक्त एडवांस बुकिंग में उससे आगे है।
बता दें कि ‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाएंगी। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और उनके मुताबिक अक्षय खन्ना औ विक्की कौशल की ऑनस्क्रीन टक्कर कमाल की होने वाली है। दोनों ने अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए एक दूसरे के साथ बिल्कुल बात तक नहीं की थी। ये किस्सा काफी दिलचस्प है। पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…