बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इस वक्त फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने गंजेपन को लेकर बात की है और बताया कि बेहद कम उम्र में उनके बाल झड़ने लगे थे और इसका उनके कॉन्फिडेंस पर भी बुरा असर पड़ा। उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे इससे उनका काम भी प्रभावित हुआ। हालांकि अपने गंजेपन को छिपाने के लिए उन्होंने किसी तरह के विग का सहारा नहीं लिया।

‘छावा’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय खन्ना ने कहा, “मेरे साथ बहुत कम उम्र में ऐसा होने लगा था। मेरे लिए ये ऐसा था जैसे कोई प्यानिस्ट अपनी उंगलियां खो रहा है। उन दिनों मुझे ऐसा ही लगता था। जब तक आपको इसकी आदत नहीं पड़ती तब तक दिक्कत होती है,फिर आपको आदत पड़ जाती है। ये बहुत दुख वाली बात होती है।”

खन्ना ने आगे कहा, “आप अपने करियर के एक या दो साल खो सकते हैं। क्योंकि एक एक्टर के तौर पर आप कैसे दिखते हैं ये बहुत जरूरी है। खासकर चेहरा, शरीर को फिर भी थोड़ा ढका जा सकता है। 19-20 की उम्र में ऐसा होना बहुत बुरा है, दिल टूट जाता है। ये आपको मानसिक रूप से खत्म कर सकता है।”

जब खन्ना से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अपने गंजेपन को छुपाने की कोशिश की? इस पर अक्षय ने कहा, “इस मामले में सबकी अपनी चॉइस है, एक यंग एक्टर होने के कारण बॉल्ड होने की वजह से मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा इफेक्ट हुआ है।”

अक्षय खन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘छावा’ में कमाल की एक्टिंग की है। उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है और इस रोल में वो बहुत ही बेहतरीन लग रहे हैं। दर्शकों ने उनके लुक, एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी की खूब तारीफ की है।

बता दें कि अक्षय खन्ना लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने एक के बाद एक अच्छे प्रोजेक्ट में काम किया। अक्षय को Drishyam 2 में भी देखा गया था। इसके साथ ही वो ‘आर्टिकल 370’ में भी नजर आए थे।