कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा को केवल भारत में ही नहीं विदेश में भी लोग खूब पसंद करते हैं। उनके फैंस की विदेशों में भी लंबी कतार है। इसका सबूत इस वक्त वायरल हो रहा एक वीडियो भी है। जी हां! कपिल शर्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो दुबई के एक रेस्टोरेंट में अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेफ कपिल का शानदार तरीके से स्वागत कर रहे हैं।
कपिल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा,”प्यार और सम्मान और बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए cznburak की टीम का धन्यवाद। खान लाजवाब था। पेट भर गया पर दिल नहीं भरा। जल्द दोबारा आएंगे। खूब सारा प्यार और शुभकामनाएं।”
वीडियो में एक शेफ के हाथ में बड़ा सा ब्रेड है और उसपर कपिल का नाम लिखा है। बाकी दो शेफ आग में कुछ डिश तैयार करते हुए कपिल को चियर कर रहे हैं। सबके बैकग्राउंड में बुर्ज खलीफा नजर आ रहा है। कपिल अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर वीडियो बना रहे हैं। फिर कपिल को बुलाकर उन्हें एप्रन पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है।
ये वीडियो कपिल के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो अपनी प्रितिक्रियाएं दे रहे हैं। तमाम लोगों ने कपिल को सुपरस्टार कहा है तो कुछ ने कहा कि वो इतना प्यार डिजर्व करते हैं। करीब चार लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें वो डिलीवरी बॉय के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कपिल के शो का नया सीजन भी शुरू हो चुका है। जिसके दो एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं। इस बार कपिल के शो में कई नए कलाकार जुड़ गए हैं। जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और चंदन प्रभाकर को दर्शक मिस कर रहे हैं।