Charu Asopa and Rajeev Sen: चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। लेकिन हाल ही में चारु, राजीव सेन और उनके पूरे परिवार के साथ उनके रिश्तेदार की शादी अटेंड करती नजर आईं। राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें दोनों की बेटी जियाना भी मौजूद हैं।

बता दें कि चारु इन दिनों अपने नए शो के शूट में व्यस्त हैं, इसी बीच उन्होंने सेन परिवार के साथ शादी में जाने के लिए समय निकाला। चारु ने कुछ दिन पहले ही अपने व्लॉग में फैंस को बताया था कि व्यस्तता के कारण वह शादी की रस्मों में शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन 5 जनवरी को वह जियाना के साथ शादी अटेंड करेंगी। राजीव,पहले से ही अपने परिवार के साथ कोलकाता में हैं और रोज अपने फैंस को इससे जुड़े अपडेट दे रहे हैं।

राजीव के लेटेस्ट पोस्ट में उनके पिता सुष्मिता सेन की दोनों बेटियां अलीसा और रिनी और जियाना के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में राजीव ने लिखा,”बाबा अपने तीन ग्रैंड चिल्ड्रन के साथ।”

राजीव ने और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पूरा सेन परिवार और चारु असोपा नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी सेन परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने जियाना को गोद में लिया हुआ है।

चारु ने भी राजीव, जियाना और अपने ससुर के साथ तस्वीर खिंचवाई। इस तस्वीर में वह सभी खुश नजर आ रहे हैं और ये देख उनके फैंस काफी खुश हैं।

इस शादी में चारु ने मरून रंग का लहंगा पहना हुआ है, वहीं राजीव गोल्डन रंग के कुर्ते पजामे के साथ ब्लैक वेस्ट कोट में नजर आ रहे हैं। सुष्मिता सेन ने कॉपर कलर की शिमरी साड़ी पहनी है।

आपको बता दें कि चारु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सेन परिवार के साथ कोलकाता में एक शादी अटेंड करने वाली हैं। अपने सास-ससुर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था,”मैं बहुत लकी हूं कि मेरे पास दो पैरेंट्स हैं, दो मम्मी और दो पापा। मैं चाहती हूं मैं इस प्यार को हमेशा ऐसे ही बनाए रखूं। मैं खुद को किस्मतवाली मानती हूं कि मुझे ये परिवार मिला। जियाना बहुत लकी है कि उसे इतने अच्छे दादा-दादी मिले। मैं कोलकाता जाने वाली हूं, बाबा के घर और परिवार के पास। मेरे चाचा ससुर के बेटे की शादी है। सब दो-तीन दिनों के लिए जा रहे हैं। लेकिन मेरे शूट के कारण मैं सिर्फ एक दिन के लिए जा पाऊंगी। मैं अब भी परिवार का हिस्सा हूं।”