‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम चारू असोपा लंबे समय से अपने पति राजीव सेन से अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले साल उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ कई बयान जारी किए और चारु ने राजीव पर घरेलू हिंसा और कई अन्य आरोप भी लगाए। दोनों ने बेटी के खातिर एक दूसरे को दोबारा मौका भी दिया लेकिन बात नहीं बनी।

वहीं अब दोनों का तलाक हो रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। बीते दिनों उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। इसी के साथ उन्होंने फैंस को नए घर की झलक भी दिखाई थी।

पर कुछ लोगों ने यह कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था कि हॉल में सोफा नहीं है। कमरे में मंदिर बनाया हुआ है। घर में फर्नीचर नहीं है। अब चारू ने इन्हीं लोगों को लताड़ा है।

चारू ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

चारू असोपा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए नया वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘मैं धीरे-धीरे घर में नई चीजें लाऊंगी और मैं नई चीजें जोड़ती रहूंगी। आप में से बहुत से लोग मुझे कहेंगे कि घर में सोफा लगवाओ। अभी तक मेरे पास सभी जरूरी चीजें हैं और धीरे-धीरे मैं और काम करूंगी, कमाऊंगी और नई चीजें हासिल करूंगीं। लेकिन अभी के लिए मैं वाकई अपने घर में खुश हूं और मुझे नहीं लगता कि घर के लिए और चीजों की जरूरत है। मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकती। मैं मंदिर को हॉल में नहीं रख सकती। मेरे लिए मेरा मंदिर बहुत प्राइवेट है। मुझे लगता है कि भगवान को हॉल में नहीं होना चाहिए।’

इस दिन होगा चारू और राजीव का तलाक

वहीं राजीव सेन ने अपने व्लॉग में बताया कि 8 जून फैमिली कोर्ट में तलाक की दूसरी और फाइनल सुनवाई है। मेरे बहुत सारे दोस्त, फैंस और शुभचिंतक जानना चाहते थे कि क्या हो रहा है और क्या अपडेट है। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाइफ सुंदर है और यह वही है जो आप इसे बनाते हैं। लोगों की अलग-अलग लाइफ स्टाइल और सोच होती है, कुछ दिखाते हैं, दूसरे नहीं। मुझे लगता है कि जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है। जनरली मेरा लाइफ के प्रति पॉजिटिव आउटलुक है। अच्छा और अच्छा होने का इरादा बहुत आगे जाता है। रिजल्ट जो भी हो, आपकी सोच और इरादा अच्छा होना चाहिए, जो हो रहा है या आ रहा है वह मेरी बेटी जियाना मेरे और चारू के लिए सबके अच्छे के लिए है। छोटी सी जिंदगी है खुश रहो।’