टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं। दोनों ने 8 जून को तलाक ले लिया है। अब वह एक साथ अपनी बेटी जियाना की परवरिश करेंगे। भले ही दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है, लेकिन चारू आखिरी सुनवाई के लिए कोर्ट जाने से पहले काफी घबरा रही थीं। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि राजीव जब चाहे अपनी बेटी से मिल सकते हैं।
तलाक से एक दिन पहले चारू, महिमा चौधरी के साथ शूट कर रही थीं। और अगले ही दिन वह तलाक के लिए जा रही थीं और चारू ने बताया था कि उन्हें बेचैनीहो रही है। एक्ट्रेस ने कहा था,”थोड़ी बेचैनी हो रही है, मुझे पता है मैं सही चीज कर रही हूं लेकिन मुझे लगता है कि सबको हर कोई समान चिंता महसूस कर रहा होगा।”
अपने तलाक के बाद चारू ने अपने व्लॉग में फैंस के लिए संदेश दिया था कि भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन राजीव हमेशा जियाना के पिता रहेंगे। वह जब चाहे जियाना से मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, अगले ही दिन चारू अपनी बेटी को राजीव से मिलवाने उनके घर भी ले गई थीं।
राजीव ने की थी तलाक की घोषणा
राजीव सेन ने चारू से तलाक का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। उन्होंने लिखा था,”कोई अलविदा नहीं है! बस दो लोग जो बस एक दूसरे को पकड़कर नहीं रख सके। प्रेम बना रहेगा। हम हमेशा अपनी बेटी के लिए मां और पिता बने रहेंगे।”
आपको बता दें कि चारू और राजीव ने साल 2019 में एक दूसरे के साथ लव मैरिज की थी। इसके बाद साल 2021 में एक्ट्रेस ने बेटी जियाना को जन्म दिया। हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी, लेकिन उन्होंने इसे दूसरा मौका दिया। जियाना के जन्म के बाद भी उनके बीच कुछ नहीं सुधरा।
इस साल की शुरुआत में दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाये थे। चारू ने कहा था कि राजीव ने उन्हें चीट किया है और जब वह प्रग्नेंट थीं उस वक्त राजीव ने उनपर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया था। इसके अलावा चारू ने घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था। वहीं राजीव ने चारू के कैरेक्टर पर सवाल उठाये थे। उनका कहना था कि उन्होंने चारू और करण मेहरा की चैट पढ़ी थी, जिससे साफ पता चल रहा था कि दोनों का अफेयर चल रहा है।