बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा पिछले दिनों पति राजीव सेन इंटीमेट तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में रहीं। उन तस्वीरों में चारू असोपा पति संग काफी निजी पलों को एन्जॉय करती नजर आई थीं जिसे लोगों ने हद से ज्यादा प्राइवेट बताते हुए काफी ट्रोल किया था। अब चारू असोपा ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में चारू ने कहा, ‘मुझे ये समझ नहीं आता है। जियो और जीने दो यार। यही नहीं ट्रोल करने वाले लोगों को चारू ने निगेटिव करार दिया।’ उन्होंने कहा, ‘लोग काफी निगेटिव हो गए हैं। और आप बस यही कर सकते हैं कि इन सब पर ध्यान नहीं देकर आगे बढ़ सकते हैं। नेगेटिविटी को खुद पर हावी ना होने दो। मुझे भी यही सही लग रहा है।’
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में चारू असोपा और राजीव सेन खाना पकाने से लेकर साफ-सफाई और किताबें पढ़ने में वक्त बिता रहे हैं। चारू ने बताया कि लॉकडाउन में वह खाना बनाती हैं तो राजीव घर की साफ-सफाई करते हैं। दोनों एक-दूसरे को स्पेस देते हैं और खुद के लिए भी समय निकालते हैं।
बता दें चारू कविताएं पढ़ने और लिखने का भी शौक रखती हैं। इस दौरान चारू ने बताया कि वह किताबें पढ़ना और कविता लिखना पसंद करती हैं। वहीं राजीव म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। लॉकडाउन के खुलने के बाद चारू की इच्छा लॉन्ग ड्राइव पर जाने की है। बता दें कि चारू ने साल 2019 में राजीव सेन से शादी की थी। चारू ने ‘मेरे अंगने में’ और ‘विक्रम बैताल’ जैसे टीवी सीरियल्स में उनके काम को काफी सराहा गया था। वह जल्द ही छोटे परदे पर वापसी कर सकती हैं।