टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव के तलाक की चर्चा लंबे समय से चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कपल के तलाक की फाइनल हियरिंग 8 जून यानी आज होने वाली है। राजीव से अलग होने को लेकर चारू का कहना है कि वह और राजीव अपनी बेटी जियाना की को-पेरेंटिंग करेंगे। वह नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी माता-पिता के खराब रिश्ते को देखते हुए बड़ी हो।

चारू ने कहा,”जियाना राजीव और मेरी जिम्मेदारी है और वह हमारी बच्ची है। राजीव उसे जब चाहे मिल सकते हैं। मैं हमेशा कहती हूं उनका जब मन हो वह जियाना से मिलने आ सकते हैं।” ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में चारू ने ये कहा।

चारू ने ये भी कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी अपने मां-बाप को एक दूसरे की इज्जत करते हुए देखे।”मुझे लगता है कि जियाना की को-पेरेंटिंग करना बेहतर है। मैं चाहती हूं कि हमारी बेटी हमें एक दूसरे के साथ अच्छे से पेश आते और एक दूसरे की इज्जत करते देखे। मैं नहीं चाहती कि जियाना हमारा ऐसा रिश्ता देखे जहां हम खुश नहीं हैं। ये उसके लिए टॉक्सिक हो जाएगा।”

तलाक पर ये बोले थे राजीव

राजीव सेन ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उनका तलाक चारू के लिए अच्छा है। राजीव ने तलाक की तारीख का जिक्र करते हुए कहा था,”आप लोग जानते हैं कि 8 जून आ रहा है और उस दिन दूसरी और फाइनल हियरिंग होने वाली है।”

“जब सामान्य रूप से जीवन की बात आती है तो मेरा हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है। जो कुछ भी होने वाला है, वह मेरे, मेरी बेटी और चारू की भलाई के लिए है। 8 जून को क्या होगा, क्या हम (तलाक के साथ) आगे बढ़ रहे हैं, वैसे भी आपको पता चल जाएगा। लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है।”